Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. इजरायल को झटका! गाजा में सीजफायर को लेकर UN में प्रस्ताव पारित

इजरायल को झटका! गाजा में सीजफायर को लेकर UN में प्रस्ताव पारित

गाजा में रमजान के दौरान सीजफायर से जुड़े प्रस्ताव के पक्ष में 15 में से 14 सदस्यों ने वोट किया। वहीं, अमेरिका मतदान में शामिल नहीं हुआ जिस कारण ये प्रस्ताव पास हो गया।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Mar 26, 2024 6:33 IST, Updated : Mar 26, 2024 7:29 IST
UN में इजरायल को झटका।- India TV Hindi
Image Source : PTI/AP UN में इजरायल को झटका।

बीते साल अक्टूबर महीने में हमास के हमले के बाद से ही इजरायल ने गाजा में भयानक तबाही मचाई है। इस युद्ध में दोनों ओर के हजारों लोगों की मौतें हो चुकी हैं। हालांकि, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सोमवार को रमजान महीने के दौरान  गाजा में तत्काल संघर्षविराम के प्रस्ताव को पारित कर दिया है। आपको बता दें कि इजरायल और हमास के बीच जंग शुरू होने के करीब 5 महीने बाद ये प्रस्ताव पारित हो पाया है। इस प्रस्ताव का पारित होना इजरायल के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। 

अमेरिका ने इजरायल को दिया झटका

गाजा में रमजान के दौरान सीजफायर से जुड़े प्रस्ताव के पक्ष में 15 में से 14 सदस्यों ने वोट किया। वहीं, अमेरिका मतदान में शामिल नहीं हुआ जिस कारण ये प्रस्ताव आसानी से पास हो गया। बता दें कि बीते कुछ समय से इजरायली पीएम नेतन्याहू और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच भी तनाव की स्थिति बन गई है। अमेरिका की मनाही के बावजूद भी नेतन्याहू इजरायली सेना को लगातार रफाह में भेजने की जिद पर अड़े हुए हैं।

प्रस्ताव में क्या है खास?

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटरेस ने इस प्रस्ताव के पारित होने पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा परिषद ने गाजा पर लंबे समय से  प्रतीक्षित एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस प्रस्ताव में तत्काल युद्धविराम और सभी बंधकों की तत्काल व बिना शर्त रिहाई की मांग की गई है। गुटरेस ने कहा है कि इस प्रस्ताव को तुरंत क्रियान्वित किया जाना चाहिए। 

अमेरिका ने क्या कहा?

गाजा में सीजफायर से जुड़े इस प्रस्ताव के पारित होने पर यूएन में अमेरिकी राजदूत लिंडा थॉमस ने कहा है कि ये प्रस्ताव इस बात पर जोर देता है कि रमजान के महीने के दौरान हमें शांति के लिए फिर से प्रतिबद्ध होना चाहिए। लिंडा थॉमस ने कहा है कि हमास समझौते को स्वीकार करके ऐसा कर सकता है। बंधकों की रिहाई के साथ ही युद्धविराम तुरंत प्रभावी हो सकता है। इसके लिए हमास पर दवाब डाला जाना चाहिए। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के दूसरे बड़े नेवी एयर बेस पर हमला, BLA की मजीद ब्रिगेड ने ली अटैक की जिम्मेदारी

एस जयशंकर ने सिंगापुर के PM ली सेन लूंग से की मुलाकात, संबंधों को और अधिक मजबूत बनाने पर हुई चर्चा

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement