Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. एस जयशंकर ने सिंगापुर के PM ली सेन लूंग से की मुलाकात, संबंधों को और अधिक मजबूत बनाने पर हुई चर्चा

एस जयशंकर ने सिंगापुर के PM ली सेन लूंग से की मुलाकात, संबंधों को और अधिक मजबूत बनाने पर हुई चर्चा

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर तीन दिवसीय सिंगापुर यात्रा पर हैं। सोमवार को जयशंकर ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सेन लूंग और विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन से मुलाकात की।

Edited By: Amit Mishra
Published : Mar 25, 2024 16:48 IST, Updated : Mar 25, 2024 16:48 IST
एस जयशंकर (फाइल फोटो)- India TV Hindi
Image Source : सोशल मीडिया एस जयशंकर (फाइल फोटो)

S Jaishankar Singapore Visit: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सेन लूंग, विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन और कुछ अन्य वरिष्ठ मंत्रियों से मुलाकात की। इस दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के उपायों एवं हिंद-प्रशांत और पश्चिम एशिया की स्थिति पर चर्चा हुई। जयशंकर सिंगापुर की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं। वह शनिवार को यहां पहुंचे थे। उन्होंने रविवार को प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया और शनिवार को निवेशकों से मुलाकात की। 

पीएम मोदी की ओर से दी शुभकामनाएं 

जयशंकर ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘द इस्ताना (राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री का कार्यालय) में प्रधानमंत्री ली सेन लूंग से मुलाकात करके सम्मानित महसूस कर रहा हूं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से उन्हें शुभकामनाएं दीं।’’ जयशंकर ने प्रधानमंत्री ली के द्विपक्षीय संबंधों के समर्थन के बारे में कहा, ‘‘भारत-सिंगापुर संबंधों पर उनकी सकारात्मक भावनाएं हमेशा हमारे संबंधों के लिए ताकत का स्रोत रही हैं।’’ बालाकृष्णन के अलावा, जयशंकर ने व्यापार एवं उद्योग मंत्री गन किम योंग और राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी समन्वय मंत्री टीओ ची हेन के साथ अलग-अलग बैठकें कीं। 

विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन से मिले जयशंकर 

जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन से मिलकर खुशी हुई। हमारे द्विपक्षीय सहयोग की प्रगति की समीक्षा की। अगली ‘आईएसएमआर’ बैठक की तैयारियों के बारे में बात की। हमारे राजनयिक संबंधों के 60 साल पूरे होने पर भी चर्चा की।’’ उन्होंने लिखा, ‘‘हिंद-प्रशांत और पश्चिम एशिया पर विचारों का आदान-प्रदान किया गया।’’ 

कई मुद्दों पर हुई चर्चा 

व्यापार और उद्योग मंत्री गन किम योंग से मुलाकात के बाद जयशंकर ने ‘एक्स’ पर तस्वीर साझा करते हुए पोस्ट किया, ‘‘व्यापार, अंतरिक्ष, हरित ऊर्जा, आपूर्ति श्रृंखला और रक्षा पर चर्चा की। आशा है कि भारत-सिंगापुर मंत्रिस्तरीय बैठक में इन्हें आगे बढ़ाया जाएगा।’’ इसके बाद उनकी मुलाकात टीओ ची हेन से हुई। इस मुलकात को लेकर जयशंकर ने कहा, ‘‘सिंगापुर के वरिष्ठ मंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा के समन्वय मंत्री टीओ ची हेन से मिलकर अच्छा लगा। भारत में व्यापक बदलावों और हमारी साझेदारी के लिए उनके द्वारा प्रदान किए जाने वाले अवसरों पर चर्चा की गई। क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी दृष्टिकोण का आदान-प्रदान किया।’’ विदेश मंत्री का फिलीपीन और मलेशिया की यात्रा करने का भी कार्यक्रम है। भाषा

यह भी पढ़ें: 

रमजान के दौरान गाजा में संघर्ष विराम के लिए प्रस्ताव पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद होगा मतदान, जानें अमेरिका का रुख

रूस में हुए आतंकी हमके के बाद भयावह हैं हालात, परिवारों को है प्रियजनों की आस...कर रहे हैं तलाश

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement