Friday, December 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. UNSC की बैठक में पाकिस्तान को लगाई गई लताड़, लश्कर-ए-तैयबा को लेकर उठा सवाल

UNSC की बैठक में पाकिस्तान को लगाई गई लताड़, लश्कर-ए-तैयबा को लेकर उठा सवाल

भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच UN सुरक्षा परिषद की बड़ी बैठक का आयोजन किया गया है। जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में पाकिस्तान को लताड़ लगाई गई है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : May 06, 2025 10:21 am IST, Updated : May 06, 2025 11:20 am IST
UN में पाकिस्तान को फिर लगी लताड़।- India TV Hindi
Image Source : PTI/AP UN में पाकिस्तान को फिर लगी लताड़।

पहलगाम आतंकी हमले और 26 लोगों की बेरहमी से हत्या के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच चुका है। दोनों देशों की सेनाओं पूरी अलर्ट मोड पर हैं जिस कारण क्षेत्र में बड़े युद्ध का खतरा मंडरा रहा है। ऐसे समय में संयुक्त राष्ट्र  सुरक्षा परिषद ने भारत-पाक के बीच तनाव पर बंद कमरे में चर्चा की है। जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में पाकिस्तान को पहलगाम आतंकी हमले के मुद्दे पर काफी लताड़ लगाई गई है।

पाकिस्तान से कड़े सवाल पूछे गए

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की आज हुई गैर-आधिकारिक बैठक में पाकिस्तान से कड़े सवाल पूछे गए। सदस्यों ने पाकिस्तान के 'झूठे आरोपों' को खारिज करते हुए पूछा कि क्या लश्कर-ए-तैयबा (LeT) हमले में शामिल था। पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की गई और जवाबदेही की जरूरत पर जोर दिया गया। कुछ सदस्यों ने पर्यटकों को उनके धार्मिक विश्वास के आधार पर निशाना बनाने की बात उठाई।

पाकिस्तान के बयान तनाव बढ़ाने वाले- UNSC

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में कई देशों ने पाकिस्तान के मिसाइल परीक्षणों और परमाणु बयानबाजी को तनाव बढ़ाने वाला बताया। पाकिस्तान की स्थिति को अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठाने की कोशिश नाकाम रही। सूत्रों के मुताबिक, परिषद ने पाकिस्तान को भारत के साथ द्विपक्षीय बातचीत के जरिए मुद्दे सुलझाने की सलाह दी।

संयम बरतने और संवाद करने की अपील

जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा परिषद के बैठक में विभिन्न देशों के राजदूतों ने भारत और पाकिस्तान से संयम बरतने और संवाद करने की अपील की है। बता दें कि पाकिस्तान के अनुरोध पर सोमवार को बैठक का आयोजन किया गया था। मई महीने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अध्यक्ष यूनान (ग्रीस) है। हालांकि, इस बैठक के बाद कोई भी आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है जो कि पाकिस्तान के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें- India Pakistan Tension: असीम मुनीर ने फिर दी गीदड़भभकी, पहले ही बता दिया पाकिस्तान का प्लान

पाकिस्तान को लग रहा डर, अनुरोध कर बुलाई UNSC की बैठक, नहीं निकला कोई नतीजा

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement