Sunday, January 04, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. आयरलैंड में भीषण सड़क हादसा, पेड़ से टकराई कार; 2 भारतीय छात्रों की हुई मौत

आयरलैंड में भीषण सड़क हादसा, पेड़ से टकराई कार; 2 भारतीय छात्रों की हुई मौत

आयरलैंड में हुए सड़क हादसे में दो भारतीय छात्रों की मौत हो गई है। हादसे में दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसा उस वक्त हुआ जब छात्रों की कार एक पेड़ से टकरा गई।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Feb 03, 2025 01:16 pm IST, Updated : Feb 03, 2025 01:16 pm IST
आयरलैंड में हुए सड़क हादसे भारतीय छात्रों की मौत: चेरेकुरी सुरेश चौधरी (L) चिथूरी भार्गव (R)- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA आयरलैंड में हुए सड़क हादसे भारतीय छात्रों की मौत: चेरेकुरी सुरेश चौधरी (L) चिथूरी भार्गव (R)

लंदन: दक्षिणी आयरलैंड के कार्लो काउंटी में एक कार के पेड़ से टकरा जाने के कारण दो भारतीय छात्रों की मौत हो गई। इस हादसे में दो अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आयरिश पुलिस ने इस हादसे को लेकर जानकारी दी है। स्थानीय पुलिस और आपातकालीन सेवाओं की ओर से घातक सड़क हादसे के बाद चेरेकुरी सुरेश चौधरी और चिथूरी भार्गव को घटनास्थल पर मृत घोषित कर दिया। 

भारतीय दूतावास कर रहा है मदद

आयरलैंड की राजधानी डबलिन स्थित भारतीय दूतावास ने रविवार को सोशल मीडिया पर शोक संदेश जारी किया। दूतावास ने कहा, ‘‘डबलिन स्थित भारतीय दूतावास, काउंटी कार्लो में एक कार दुर्घटना में दो भारतीय नागरिकों श्री चेरेकुरी सुरेश चौधरी और श्री चिथूरी भार्गव की दुखद मृत्यु पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता है।’’ इसमें कहा गया है, ‘‘दूतावास की टीम मृतकों के परिवार और मित्रों के संपर्क में है तथा दुर्घटना में घायल हुए दो भारतीय नागरिकों को भी हरसंभव सहायता प्रदान कर रहा है।’’

पुलिस अधिकारी ने क्या कहा? 

कार्लो गार्डा स्टेशन के अधीक्षक एंथनी फैरेल ने कहा, ‘‘एक काले रंग की ऑडी ए6 कार कार्लो शहर की ओर जा रही थी, जब वह सड़क पार कर ग्राइगुएनास्पिडोज में एक पेड़ से टकरा गई।’’ कार में सवार दो अन्य यात्री, 20 वर्ष की आयु के एक पुरुष और एक महिला, को गंभीर हालत में किलकेनी के सेंट ल्यूक जनरल अस्पताल ले जाया गया लेकिन दोनों खतरे से बाहर हैं। 

यह भी पढ़ें:

US Plane Crash में 67 लोगों की हुई मौत, अब तक 55 शव बरामद; हादसे को लेकर उठ रहे सवाल

हिजबुल्लाह चीफ कासिम ने किया ऐलान, हसन नसरल्लाह को दोबारा किया जाएगा दफन; जानें वजह

अमेरिका पर भड़का उत्तर कोरिया, ‘दुष्ट’ देश कहे जाने पर दे डाली चेतावनी

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Europe से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement