Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. 'दुनिया में 200 करोड़ लोगों के पास सुरक्षित पानी की सुविधा नहीं'

'दुनिया में 200 करोड़ लोगों के पास सुरक्षित पानी की सुविधा नहीं'

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव अंतानियो गुटेरस ने वैश्विक जल संकट पर एक उच्चस्तरीय समिति की रिपोर्ट के आधार पर कहा कि विश्व में 200 करोड़ लोगों के पास सुरक्षित पानी की सुविधा नहीं है

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 15, 2018 22:19 IST
Water crisis- India TV Hindi
Water crisis

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र के महासचिव अंतानियो गुटेरस ने वैश्विक जल संकट पर एक उच्चस्तरीय समिति की रिपोर्ट के आधार पर कहा कि विश्व में 200 करोड़ लोगों के पास सुरक्षित पानी की सुविधा नहीं है और लोगों को जल प्रबंधन की महत्ता पर जोर देना चाहिए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, गुटेरस ने कहा, "विश्व में 200 करोड़ लोगों के पास सुरक्षित पानी की सुविधा नहीं है और 450 करोड़ लोग समुचित स्वच्छता से वंचित है, जिसका मतलब है हम एक वृहत चुनौती का सामना कर रहे हैं।"

गुटेरस ने समिति के सदस्यों से कहा, "मैं सभी देशों के सदस्यों को इसे काफी गंभीरता से लेने का आग्रह करुं गा और यह सुनिश्चित करने के लिए कहूंगा कि उनके द्वारा लागू प्रस्ताव को प्रभावपूर्ण तरीके से लागू किया जाए।" उन्होंने कहा, "पर्यावरण परिवर्तन तेजी से हो रहा है और जल प्रणाली के लिए दृष्टिकोण अपनाने की महत्ता भी काफी बड़ी है।"

उन्होंने कहा, "प्राकृतिक आपदा जिसमें पानी भी सम्मलित है, हर जगह काफी तेजी से खतरे की ओर बढ़ रहा है, जिसका मतलब है पानी जिंदगी और मौत का प्रश्न है और हम जो भी करते हैं, पानी को प्राकृतिक रूप से प्राथमिकता देना चाहिए।" 'मेकिंग ऐवरी ड्रॉप काउंट : एन एजेंडा फॉर वाटर एक्शन' की रिपोर्ट में कहा गया है कि विश्व की एक तिहाई से अधिक की आबादी पानी की कमी से जूझ रही है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement