Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

भारत में पहली बार पाया गया कोरोना वायरस का B.1.617 वेरिएंट अब 53 देशों में मिला: WHO

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस का पहली बार पाया गया बी.1.617 वेरिएंट अब 53 देशों में मिला है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 27, 2021 13:39 IST
B.1.617 Covid variant, B.1.617 Covid variant India, Coronavirus, Coronavirus Variant- India TV Hindi
Image Source : AP REPRESENTATIONAL WHO के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस का पहली बार पाया गया बी.1.617 वेरिएंट अब 53 देशों में मिला है।

संयुक्त राष्ट्र/जिनेवा: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस का पहली बार पाया गया बी.1.617 वेरिएंट अब 53 देशों में मिला है। WHO ने पाया कि पिछले 7 दिन में भारत में नए मामलों में 23 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई है लेकिन यह फिर भी दुनिया में सबसे ज्यादा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के कोविड-19 साप्ताहिक महामारी संबंधी अपडेट में कहा गया है कि पिछले हफ्ते दुनिया भर में संक्रमण के नए मामलों और मौत के मामलों में गिरावट जारी है। एक सप्ताह में 41 लाख नए मामले और मौत के 84,000 मामले दर्ज किए गए जो उससे पिछले हफ्ते की तुलना में क्रमश: 14 प्रतिशत और दो प्रतिशत कम है।

‘और ज्यादा जानकारी मिलने पर होगी समीक्षा’

अपडेट के मुताबिक, भारत में पहली बार सामने आया बी.1.617 वेरिएंट अब दुनिया भर के 53 देशों में सक्रिय है। बी.1.617 वायरस 3 वंशावलियों में विभाजित है- B.1.617.1, B.1.617.2 और B.1.617.3 में। अपडेट में विभिन्न देशों और क्षेत्रों में 25 मई तक B.1.617 की तीन उपवंशावलियों के प्रचलन को देखा गया। इसके मुताबिक, 41 देशों में B.1.617.1 पाया गया, 54 देशों में B.1.617.2 और 6 देशों में B.1.617.3 पाया गया है। इसके अलावा WHO को अनधिकृत सूत्रों से चीन समेत 11 देशों में B.1.617.1, B.1.617.2 उप-वंशावलियों के लिए सूचना मिली है और अधिक सूचनाएं उपलब्ध होने पर इनकी समीक्षा की जाएगी।

‘सबसे ज्यादा नए मामले भारत में’
WHO ने B.1.617 को ‘चिंता का प्रकार’ घोषित कर दिया है और अपडेट में बताया गया कि इस प्रकार का ‘प्रसार अधिक’ है और इससे होने वाली बीमारी की गंभीरता, संक्रमण की गंभीरता ‘जांच के अधीन’ है और निराकरण गतिविधि (B.1.617.1) में संभवत: मामूली गिरावट हो सकती है। इसमें बताया गया कि पिछले 7 दिन में कोविड के सर्वाधिक नए मामले भारत से (18,46,055 नए मामले, 23 प्रतिशत गिरावट) सामने आए। इसके बाद ब्राजील (4,51,424 नए मामले, 3 प्रतिशत गिरावट), अर्जेंटीना (2,13,046 नए मामले,41 प्रतिशत वृद्धि), अमेरिका (1,88,410 नए मामले, 20 प्रतिशत गिरावट) और कोलंबिया (1,07,590 नए मामले, 7 प्रतिशत गिरावट) से सामने आए हैं। (भाषा)

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement