Friday, April 26, 2024
Advertisement

मैं कैवनॉग पर लगे आरोपों के सभी पक्षों को सुनना चाहता हूं: डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट जज के लिए नामित ब्रेट कैवनॉग पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों के संदर्भ में सभी पक्षों की दलीलें सुनना चाहते हैं।

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Published on: September 18, 2018 9:11 IST
डोनाल्ड ट्रंप- India TV Hindi
Image Source : AP मैं कैवनॉग पर लगे आरोपों के सभी पक्षों को सुनना चाहता हूं: डोनाल्ड ट्रंप

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट जज के लिए नामित ब्रेट कैवनॉग पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों के संदर्भ में सभी पक्षों की दलीलें सुनना चाहते हैं। ट्रंप ने बताया कि हम पूरी प्रक्रिया से गुजरना चाहते हैं और सभी को सुनना चाहते हैं।

ट्रंप ने यह भी कहा कि वह इस मामले के विश्लेषण के लिए जरूरत पड़ने पर सीनेट द्वारा सुप्रीम कोर्ट के जज पद के लिए कैवनॉग के नामांकन की पुष्टि प्रक्रिया में देरी भी कर सकते हैं। राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने अभी इस मुद्दे पर कैवनॉग से बात नहीं की है। हालांकि वह सोमवार सुबह को व्हाइट हाउस में ही थे। यह पूछने पर कि क्या ट्रंप सुप्रीम कोर्ट के जज पद के लिए कैवनॉग के नामांकन को वापस लेना चाहते हैं? इस सवाल को ट्रंप ने हास्यास्पद बताया। गौरतलब है कि क्रिस्टिन ब्लेसी फॉर्ड नाम की महिला ने कैवनॉग पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। 

फॉर्ड ने बीते जुलाई में डेमोक्रेट्स को एक पत्र भेजा था, जिसमें उसने एक पार्टी में कैवनॉग द्वारा उसका यौन उत्पीड़ करने की आप बीती सुनाई थी। उस समय पीड़िता और कैवनॉग दोनों ही किशोर थे। हालांकि, फॉर्ड ने यह आग्रह किया था कि उसका नाम सार्वजनिक नहीं किया जाए। डेमोक्रेट्स ने यह पत्र सीबीआई को सौंप दिया था। हालांकि, बाद में फॉर्ड ने सार्वजनिक तौर पर सामने आकर कैवनॉग पर आरोप लगाए।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement