Sunday, April 28, 2024
Advertisement

बच्चों-अभिभावकों के बीच जूम मीटिंग के दौरान स्क्रीन पर चलने लगा अश्लील वीडियो

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जूम ऐप को लेकर कई शिकायतें आ रही हैं कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान अपने आप स्क्रीन पर पॉर्न पिक्चर चलने चलने लगती है और धमकी भरे संदेश आ रहे हैं। 

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 29, 2020 17:10 IST
kids parents spammed during zoom meeting video- India TV Hindi
Image Source : GOOGLE kids parents spammed during zoom meeting video

न्यूयॉर्क। कोरोना संकट के बीच अमेरिका में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जूम ऐप का काफी इस्तेमाल किया जा रहा है, लेकिन अब ऐसी कई शिकायतें आ रही हैं कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान अपने आप स्क्रीन पर पॉर्न पिक्चर चलने चलने लगती है और धमकी भरे संदेश आ रहे हैं। 

अमेरिका में न्यूयॉर्क के पेनसिल्वेनिया राज्य में किंडरगार्टन ओरिएंटेशन (जहां छोटे बच्चों को शिक्षा दी जाती है) में माता-पिता और बच्चों को उस वक्त बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ा जब वीडियो मीट प्लेटफॉर्म जूम ऐप पर हो रही मुलाकात को हैकरों ने हैक कर लिया गया और अश्लील सामग्री के साथ धमकी भरे संदेश भेजने लगे। 

टीवी न्यूज चैनल डब्ल्यूबीआरई के अनुसार, एरीला कोलोन और उनकी बेटी ने पेनसिल्वेनिया राज्य में स्कूल के द्वारा आयोजित वर्चुअल मीटिंग में लॉग इन किया इसी बीच अज्ञात हैकर्स जूम मीटिंग में आ गए। बीते शुक्रवार को रिपोर्ट में कोलोन के हवाले से कहा गया है कि 'जब हम सब कुछ शुरू होने की प्रतीक्षा कर रहे थे, अचानक यह सब शुरू हो गया।'

एरीला और उनकी बेटी ने नस्लीय गालियों और गंदी भाषा का इस्तेमाल करते हुए एक पुरुष की आवाज सुनी। साथ ही दोनों की स्क्रीन पर स्पष्ट रूप से अश्लील सामग्री चलने लगती है। एरीला कोलोन ने बताया कि हैकरों ने 'हमें चैट में यह कहते हुए मैसेज करना शुरू कर दिया कि वह हमारे बच्चों का बलात्कार करने जा रहा है।'

हेज़लटन एरिया स्कूल डिस्ट्रिक्ट के सुपरिटेंडेंट ब्रायन अप्लिंगर जब ये घटना हुई तब जूम फीड पर थे। उन्होंने कहा कि यह लगभग चार मिनट तक चला। ब्रायन के मुताबिक, उस समय हैकरों ने बच्चों सहित लगभग 25 से 30 लोगों को अश्लील चित्र और भाषा के संदेश भेजे गए। हालांकि,  ब्रायन ने सभी परिवारों को बुलाया और इस घटना के लिए माफी मांगी। 

ब्रायन ने कहा कि वे वर्चुअल कक्षाओं के लिए Microsoft 356 का उपयोग करते हैं क्योंकि यह अधिक सुरक्षित है। अप्लिंगर ने कहा कि वे केवल एक डिस्ट्रिक्ट ईमेल और डिस्ट्रिक्ट पासवर्ड के साथ लॉगिन कर सकते हैं। उन्होंने ये भी बताया कि राज्य की पुलिस मामले की जांच कर रही है। जूम पर अतीत में कई ऐसी घटनाएं हुई हैं जिनमें स्कूली बच्चे शामिल थे।

इस महीने की शुरुआत में अमेरिका में एक न्यायाधीश को जूम वीडियो ऐप पर सुनवाई इसलिए बंद करनी पड़ी क्योंकि कार्यवाही के दौरान अचानक किसी ने अश्लील सामग्री प्रसारित कर दी।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement