Saturday, May 11, 2024
Advertisement

अमेरिका ने बताया, ट्रंप के आदेश पर क्यों ली ईरान के ताकतवर जनरल सुलेमानी की जान

इराक की राजधानी बगदाद में हुए एक हवाई हमले में ईरान की स्पेशल कुद्स फोर्स के चीफ जनरल कासिम सुलेमानी की मौत हो गई है।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: January 03, 2020 9:32 IST
General Qassem Soleimani, General Qassem Soleimani Iran, General Qassem Soleimani Dead, Pentagon- India TV Hindi
Pentagon says US airstrike killed powerful Iranian general Qassem Soleimani | AP File

वॉशिंगटन: इराक की राजधानी बगदाद में हुए एक हवाई हमले में ईरान की स्पेशल कुद्स फोर्स के चीफ जनरल कासिम सुलेमानी की मौत हो गई है। जनरल सुलेमानी को एक ताकतवर मिलिटरी कमांडर माना जाता था और उनकी मौत ईरान के लिए एक बड़े झटके के तौर पर देखी जा रही है। अमेरिका ने आरोप लगाया है कि जनरल सुलेमानी उसके कुछ डिप्लोमैट्स को निशाना बनाने की साजिश कर रहे थे। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर सुलेमानी को मार गिराया गया। 

पेंटागन ने एक कहा, यह हमला राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निर्देश पर अमेरिकी सेना द्वारा किया गया है। बयान में कहा गया, ‘जनरल सुलेमानी ईराक और आसपास के इलाकों में मौजूद अमेरिकी डिप्लोमैट्स और सर्विस मेंबर्स को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे। जनरल सुलेमानी और उनकी कुद्स फोर्स क्षेत्र में सैकड़ों अमेरिकियों और गठबंधन सदस्यों की मौत के और हजारों को घायल करने के जिम्मेदार थे। वह पिछले कुछ महीनों में ईराक में स्थित गठबंधन के कई ठिकानों पर हमलों के जिम्मेदार थे जिसमें इराकियों और अमेरिकियों की जान गई थी।’

अमेरिका ने कहा, ‘इस सप्ताह बगदाद में स्थित अमेरिकी दूतावास पर हुआ हमला भी जनरल सुलेमानी के निर्देश पर किया गया था। हमारा हमला ईरान के आगे के हमलों को रोकने के लिए किया गया है।' बयान में कहा गया है कि अमेरिका अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए और अपने हितों की रक्षा के लिए दुनिया में कहीं भी इस तरह के कदम उठाता रहेगा। अमेरिका की इस स्वीकारोक्ति के बाद माना जा रहा है कि ईरान भी चुप नहीं बैठेगा और अमेरिकी एवं इस्राइली हितों को नुकसान पहुंचाने की पूरी कोशिश करेगा।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement