Monday, March 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. महंगाई के दौर में कौन चुरा ले गया एक लाख अंडे? 4 दिन बाद भी अमेरिकी पुलिस के हाथ खाली

महंगाई के दौर में कौन चुरा ले गया एक लाख अंडे? 4 दिन बाद भी अमेरिकी पुलिस के हाथ खाली

अमेरिका के पेनसिल्वेनिया में एक ट्रेलर से 1,00,000 अंडों की चोरी का मामला चार दिन बाद भी सुलझा नहीं पाया है। पुलिस को शक है कि चोरी अंडों की बढ़ी हुई कीमतों के कारण हुई। पुलिस सुरागों के लिए लोगों से मदद की उम्मीद कर रही है।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Feb 06, 2025 18:43 IST, Updated : Feb 06, 2025 18:43 IST
Pennsylvania heist, 100000 eggs, Antrim Township, police, whodunit
Image Source : AP अमेरिका में एक लाख अंडों की चोरी की खबर खूब चर्चा पा रही है।

एंट्रिम टाउनशिप: अमेरिका के पेनसिल्वेनिया में एक ट्रेलर से 1,00,000 अंडों की चोरी का मामला पुलिस अब तक नहीं सुलझा पाई है। अंडों की चोरी को 4 दिन बीत चुके हैं और पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं। पुलिस का मानना है कि चोर ने अंडों की आसमान छूती कीमत को देखते हुए उन्हेंस चुराया है। पेंसिल्वेनिया राज्य पुलिस की प्रवक्ता ट्रूपर फर्स्ट क्लास मेगन फ्रेजर ने बुधवार को कहा, ‘हम लोगों से मिलने वाले सुरागों पर निर्भर हैं। हम उम्मीद कर रहे हैं कि किसी को कुछ जानकारी होगी, तो वह जरूर हमें इस बारे में कुछ बताएगा।’

‘मेरे करियर में मैंने ऐसा कभी नहीं सुना’

पुलिस इस मामले में लगातार लोगों से पूछताछ कर रही है और निगरानी कैमरों की फुटेज भी देख रही है, ताकि चोरों को पकड़ने में मदद मिल सके। फ्रेजर, जो इस नौकरी में 12 साल से हैं, ने कहा, ‘मेरे करियर में मैंने कभी नहीं सुना कि एक लाख अंडे चुरा लिए गए हों। यह निश्चित रूप से एक अनोखी घटना है।’ बता दें कि अमेरिका में बर्ड फ्लू की वजह से किसान लाखों मुर्गियों को मारने पर मजबूर हो रहे हैं, जिससे अंडों की कीमतों में 2023 की गर्मियों के मुकाबले दोगुने तक की बढ़ोतरी हो गई है। माना जा रहा है कि ईस्टर के नजदीक आते ही कीमतों में और बढ़ोतरी होने वाली है।

आसमान छू रही अंडों की कीमत

अमेरिका में दिसंबर में एक दर्जन अंडों की औसत कीमत $4.15 (लगभग ₹340) थी, जो कि 2021 में बने $4.82 के रिकॉर्ड से थोड़ी कम थी, लेकिन कृषि विभाग ने अनुमान जताया है कि इस साल अंडों की कीमतों में 20% और वृद्धि हो सकती है। पुलिस के मुताबिक, यह चोरी शनिवार को रात 8:40 बजे एंट्रिम टाउनशिप में पीट एंड जेरी ऑर्गेनिक्स के डिस्ट्रिब्यूशन ट्रेलर से की गई थी। अंडों की कीमत लगभग $40,000 (₹33 लाख) है, जिससे यह गंभीर अपराध की श्रेणी में आ जाता है। कंपनी ने एक बयान में कहा है कि वह कानूनी एजेंसियों के साथ मिलकर मामले की जांच कर रही है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement