America Planes Collide: अमेरिका में एक बार फिर विमान हादसा हुआ है। यहां न्यूयॉर्क के एक एयरपोर्ट पर 2 प्लेन आपस में टकरा गए हैं। न्यूज एजेंसी ABC न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार लागार्डिया एयरपोर्ट पर बुधवार (1 अक्तूबर 2025) की शाम को विमानों के बीच टक्कर हुई है। एक विमान के दाहिने पंख और दूसरे विमान के अगले हिस्से में टक्कर हुई थी।
देखें VIDEO
रिपोर्ट के अनुसार एक फ्लाइट अटेंडेंट को मामूली चोट आई है। फ्लाइट अटेंडेंट को एहतियात के तौर पर नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। एयर ट्रैफिक कंट्रोल ऑडियो में एक पायलट को यह कहते हुए सुना गया है कि, "उनके दाहिने विंग ने हमारी नोज (प्लेन का सबसे आगे का हिस्सा) काट दी और कॉकपिट, हमारी विंडस्क्रीन और ...यहां हमारी कुछ स्क्रीन को नुकसान पहुंचा है।"
लागार्डिया एयरपोर्ट पर पहले भी हुआ था हादसा
CBS न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक प्लेन जो चार्लोट डगलस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से आया था। विमान एयरपोर्ट पर उतरने के बाद टैक्सी ले रहा था (यानी उसे दूसरे रनवे पर लाया जा रहा था), तो उसकी एक विंग दूसरे विमान से टकरा गई। इससे पहले मार्च में लैंडिंग के दौरान लागार्डिया एयरपोर्ट पर ही एक डेल्टा विमान का पंख रनवे से टकरा गया था।
अमेरिका में लगातार हुए हैं विमान हादसे
बता दें कि, इससे पहले इसी साल जनवरी में रीगन वाशिंगटन राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास, अमेरिकी सेना का एक ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर और अमेरिकन एयरलाइंस का एक क्षेत्रीय यात्री जेट विमान हवा में टकरा गए थे। 29 जनवरी को हुए इस हादसे में 67 लोगों की मौत हो गई थी। 30 जनवरी को अमेरिका में एक और हादसा हुआ, जहां फिलाडेल्फिया में एक एयर एंबुलेंस हादसे का शिकार हुई। इस हादसे में 8 लोगों की जान गई थी। 10 अप्रैल में अमेरिका के न्यूजर्सी शहर में एक हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हुआ था। हेलीकॉप्टर हडसन नदी में जाकर गिरा था। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई थी। 22 मई को अमेरिका के सैन डिएगो में सेना का विमान हादसे का शिकार हो गया था, इसमें सवार 6 लोगों की मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ें:
अमेरिका में शटडाउन पर उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने दी चेतावनी, बोले- 'यह कुछ हफ्तों तक चला तो... '
पाक सेना प्रमुख आसिम मुनीर की हुई भयंकर बेइज्जती, पाकिस्तानी सांसद ने कह दिया Salesman