Thursday, May 02, 2024
Advertisement

‘अमेरिका के लिए खतरा है चीन, कर रहा जंग की तैयारी’, निक्की हेली ने ड्रैगन पर साधा निशाना

अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी की नेता निक्की हेली ने चीन को अमेरिका और दुनिया के ‘अस्तित्व के लिए खतरा’ बताया है और कहा है कि ड्रैगन जंग की तैयारी में लगा हुआ है।

Vineet Kumar Singh Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published on: September 23, 2023 9:42 IST
Nikki Haley, Nikki Haley China, Nikki Haley Latest- India TV Hindi
Image Source : AP अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने की दावेदार निक्की हेली।

वॉशिंगटन: अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने की दावेदार निक्की हेली ने चीन को अमेरिका और दुनिया के ‘अस्तित्व के लिए खतरा’ बताया है। भारतीय मूल की नेता निक्की हेली ने साथ ही दावा किया है कि चीन ‘जंग की तैयारी कर रहा’ है। हेली ने न्यू हैम्पशायर के प्राइमरी चुनाव के लिए अर्थव्यवस्था पर अहम नीतिगत भाषण देते हुए कहा कि चीन ने आधी सदी अमेरिका को हराने की साजिश रचने में बिताई है और कुछ मामलों में चीन की सेना अमेरिकन आर्मी के बराबर पहुंच भी चुकी है।

रामास्वामी ने भी दिया था चीन पर भाषण

बता दें कि निक्की हेली के इस भाषण से 2 दिन पहले ही रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने की दावेदारी में उनके प्रतिद्वंद्वी एवं भारतीय-अमेरिकी नेता विवेक रामास्वामी ने ओहायो में चीन से जुड़ी विदेश नीति पर भाषण दिया था। हेली और रामास्वामी दोनों अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बाद रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने के सबसे लोकप्रिय दावेदार बनकर उभरे हैं। हेली ने कहा,‘ताकत और गौरव हमारे राष्ट्रीय अस्तित्व के लिए आवश्यक हैं, खासकर कम्युनिस्ट चीन के सामने। चीन अस्तित्व के लिए खतरा है। उसने हमें हराने की साजिश रचने में आधी सदी बिताई है।’

Nikki Haley, Nikki Haley China, Nikki Haley Latest

Image Source : AP
विवेक रामास्वामी भी रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने के लोकप्रिय दावेदार हैं।

‘चीन ने हमारे कारोबारी रहस्यों को जान लिया’
निक्की हेली ने आरोप लगाया कि चीन ने अमेरिका की मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ी नौकरियां छीनी हैं। उन्होंने कहा, ‘उसने हमारे कारोबारी रहस्यों को जान लिया। अब यह दवाओं से लेकर अडवॉन्स्ड टेक्नोलॉजी तक महत्वपूर्ण इंडस्ट्री पर नियंत्रण कर रहा है। चीन रिकॉर्ड समय में आर्थिक रूप से पिछड़े देश से पृथ्वी की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। उसकी पहले स्थान पर पहुंचने की मंशा है और कम्युनिस्ट पार्टी के इरादे साफ है। वे एक बड़ी एवं अत्याधुनिक सेवाओं से लैस सेना का निर्माण कर रहे हैं, जो अमेरिका को डराने, एशिया और अन्य स्थानों पर अपना प्रभुत्व कायम करने में सक्षम हो।’

‘चीन अमेरिका के हवाई क्षेत्र में जासूसी गुब्बारे भेज रहा’
निक्की हेली ने अमेरिका को चीन की तरफ से संभावित खतरे से आगाह करते हुए कहा, ‘चीन की सेना कुछ मामलों में पहले से ही अमेरिकी सेना के बराबर है। वे अन्य क्षेत्रों में हमें मात दे रहे हैं। चीन के नेता इतने आश्वस्त हैं कि वे हमारे हवाई क्षेत्र में जासूसी गुब्बारे भेज रहे हैं और हमारे तटों के ठीक पास क्यूबा में एक जासूसी अड्डा बना रहे हैं। किसी गलतफहमी में न रहें, कम्युनिस्ट पार्टी युद्ध की तैयारी कर रही है और चीन के नेता जीतने का इरादा रखते हैं।’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement