
वाशिंगटनः अमेरिका की खुफिया एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) ने आतंकवादियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है। एफबीआई ने कहा है कि अमेरिका एक बड़े आतंकी हमले से बाल-बाल बच गया है। एफबीआई ने पुष्टि की है कि उसने समय रहते एक बड़े ISIS हमले की साजिश को नाकाम कर दिया है। एफबीआई के सहायक निदेशक काश पटेल ने एक्स पर बताया कि यह हमला मिशिगन स्थित अमेरिकी सैन्य अड्डे पर होने वाला था।
अमेरिकी सैन्य अड्डे पर ISIS के हमले की साजिश नाकाम
एफबीआई के सहायक निदेशक काश पटेल ने एक्स पर कहा कि मैं अब उन रिपोर्टों की पुष्टि कर सकता हूं कि हमारी FBI टीमों ने मिशिगन में हमारे एक अमेरिकी सैन्य अड्डे पर ISIS के हमले की कोशिश को नाकाम कर दिया।
भनक लगते ही सईद गिरफ्तार
काश पटेल ने कहा कि आतंकी संगठन से जुड़े अम्मार अब्दुलमाजिद-मोहम्मद सईद को गिरफ्तार किया है। एफबीआई के अनुसार, सईद ने जारी जानकारी इकट्ठा कर ली थी। वह हमले की तैयारी कर रहा था। लेकिन एफबीआई के अंडरकवर एजेंट को उसकी संदिग्ध गतिविधियों की भनक लग गई और सईद की निगरानी बढ़ा दी गई। संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त रहने के कारण आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
एफबीआई ने किया आरोपी को गिरफ्तार
एफबीआई ने बताया कि गिरफ्तार किया गया व्यक्ति आतंकी संगठन ISIS के इशारे पर काम कर रहा था। सईद ने अमेरिकी सेना के टैंक-ऑटोमोटिव और आर्मामेंट्स कमांड (TACOM) पर सामूहिक गोलीबारी की साजिश रची थी।
सईद के खिलाफ चलेगा मुकदमा
काश पटेल ने बताया कि सईद को इसी सप्ताह गिरफ्तार किया गया था। अब उस पर अन्य लोगों के अलावा एक विदेशी आतंकवादी संगठन का समर्थन करने का आरोप लगाया जाएगा। हमारे एजेंटों, खुफिया टीमों ने तुरंत कार्रवाई की और उन्होंने लोगों की जान बचाई। मिशन को अंजाम देने के लिए सभी को बधाई। बता दें कि ISIS के खिलाफ आक्रामक रूख अपनाता है और आतंकियों के ठिकानों पर कार्रवाई करता रहता है।