Sunday, December 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिका में फूटा महंगाई बम! गैस से लेकर खाने तक की चीजों के बढ़े दाम, लोग हो रहे हैं परेशान

अमेरिका में फूटा महंगाई बम! गैस से लेकर खाने तक की चीजों के बढ़े दाम, लोग हो रहे हैं परेशान

अमेरिका में महंगाई लगातार बढ़ रही है। हालात ऐसे बन गए हैं कि कीमतें बढ़ने का सीधा असर आम लोगों पर पड़ रहा है। यहां गैस से लेकर खाने तक की चीजों के दाम बढ़ गए हैं।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Sep 11, 2025 07:15 pm IST, Updated : Sep 11, 2025 07:27 pm IST
Inflation In America- India TV Hindi
Image Source : AP Inflation In America

America Inflation: अमेरिका में महंगाई बम फूटा है। अगस्त के महीने में यहां महंगाई दर में तेजी से वृद्धि हुई है। गैस, किराने का सामान, होटल के कमरे, हवाई किराया समेत कपड़ों और सेकंड हैंड कारों की कीमतें भी बढ़ी हैं। कीमतें बढ़ने का सीधा असर आम लोगों पर पड़ा है। अमेरिकी श्रम विभाग के अनुसार, अगस्त में उपभोक्ता कीमतों में सालाना आधार पर 2.9 फीसदी की वृद्धि हुई। यह जुलाई के 2.7 प्रतिशत से अधिक है। यह जनवरी के बाद सबसे बड़ी बढ़ोतरी है। 

महंगाई के साथ बढ़ी बेरेजगारी

अमेरिका में मासिक आधार पर बात करें तो यहाम समग्र मुद्रास्फीति दर में तेजी आई है। जुलाई से अगस्त तक कीमतों में 0.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। यह पिछले महीने की 0.2 प्रतिशत की वृद्धि से कहीं ज्यादा है। इतना ही नहीं कोर कीमतों में लगातार दूसरे महीने 0.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई। मुद्रास्फीति में वृद्धि के बावजूद, हालिया सरकारी रिपोर्टों से यह भी पता चला है कि हाल के महीनों में नियुक्तियों में भी तेजी से कमी आई है और यह पिछले साल के अनुमान से भी कम रही है। अगस्त में बेरोजगारी दर बढ़कर 4.3 प्रतिशत पर पहुंच गई, जो अभी भी न्यूनतम स्तर पर है। 

क्या करेगी ट्रंप सरकार?

देखा जाए तो आमतौर पर जब बेरोजगारी बढ़ती है ब्याज दरों में कटौती की जाती है ताकि ज्यादा खर्च और विकास को बढ़ावा मिले। लेकिन, बढ़ती मुद्रास्फीति के बीच अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ी हैं और ट्रंप सरकार पर इसे कम करने का दबाव बढ़ रहा है। अमेरिका में आम लोग बढ़ती महंगाई के साथ-साथ रोजगार को लेकर भी चिंतित हैं। अब ऐसे में देखना होगा कि आने वाले समय में ट्रंप सरकार किस तरह के फैसले लेगी जिससे अमेरिकी जनता को बढ़ती महंगाई से राहत मिल सके।

अर्थशास्त्रियों ने क्या कहा था?

अमेरिका में भविष्य में महंगाई बढ़ सकती है, इस बात की आशंका अर्थशास्त्रियों ने पहले ही जता दी थी। अर्थशास्त्रियों ने कहा था कि औसत सीमा शुल्क बढ़ने से अमेरिकी अर्थव्यवस्था की ग्रोथ रेट धीमी हो सकती है और इससे महंगाई बढ़ सकती है। नई टैरिफ पॉलिसी ने फेडरल रिजर्व के लिए भी मुश्किल स्थिति पैदा कर दी हैं, क्योंकि इससे उच्च मुद्रास्फीति और उच्च बेरोजगारी दोनों का खतरा बढ़ता जा रहा है।

यह भी पढ़ें:

Nepal Protest: नेपाल में हिंसा के बाद किसके हाथ होगी कमान? सत्ता के लिए अब आपस में भिड़े Gen-Z

दोहा में हमास के ठिकानों पर हमले के बाद इजरायल पर भड़का कतर, नेतन्याहू को दी चेतावनी

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement