Tuesday, March 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिका से भारत को मिलेगा पांचवी पीढ़ी का खतरनाक लड़ाकू विमान, मोदी-ट्रंप के बीच रक्षा क्षेत्र में हुए ये करार

अमेरिका से भारत को मिलेगा पांचवी पीढ़ी का खतरनाक लड़ाकू विमान, मोदी-ट्रंप के बीच रक्षा क्षेत्र में हुए ये करार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि अमेरिका भारत को अपनी सैन्य बिक्री में अरबों डॉलर की वृद्धि करेगा और उनका प्रशासन भारत को एफ-35 लड़ाकू विमान उपलब्ध कराने का मार्ग प्रशस्त कर रहा है।

Reported By : Manish Prasad Written By : Mangal Yadav Published : Feb 14, 2025 7:08 IST, Updated : Feb 14, 2025 10:06 IST
एफ-35 लड़ाकू विमान
Image Source : FILE-AP एफ-35 लड़ाकू विमान

वाशिंगटनः अमेरिका अपना सबसे खतरनाक और लेटेस्टेस टेक्नोलॉजी से लैस फाइटर जेट F-35 भारत को देगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे से F-35 फाइटर जेट भारत को मिलने का रास्ता खुल गया है। खुद अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उनका देश भारत को F-35 लड़ाकू विमान मुहैया  कराएगा। भारत से रक्षा सहयोग पर ट्रंप ने कहा कि भारत को जल्द ही F-35 फाइटर जेट मुहैया कराया जाएगा। अमेरिका राष्ट्रपति ट्रंप ने ये बातें पीएम मोदी के साथ संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में कही। 

ट्रंप ने खोला F-35 के लिए रास्ता

 डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को कहा कि अमेरिका भारत से रक्षा सहयोग को और बढ़ाएगा। संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि इस साल से हम भारत को कई अरबों डॉलर की सैन्य बिक्री बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि लॉकहीड मार्टिन F-35 लाइटनिंग II भी भारत को उपलब्ध कराए जाएंगे।

पांचवीं पीढ़ी का लड़ाकू विमान है एफ-35 

एफ-35 स्टील्थ फाइटर पांचवीं पीढ़ी का लड़ाकू विमान है। इस महीने की शुरुआत में बेंगलुरु के येलहंका एयर फ़ोर्स स्टेशन पर एशिया की सबसे बड़ी एयरोस्पेस और रक्षा प्रदर्शनी, एयरो इंडिया के 15वें संस्करण में इसने भाग लिया था। 

रक्षा क्षेत्र में बड़ा विस्तार

  1. 10 साल की मेजर डिफेंस पार्टनरशिप
  2. 6 अतिरिक्त P8I विमानों की खरीद
  3. जैवलिन मिसाइल और स्ट्राइकर वाहनों का सह-उत्पादन
  4. ASIA पहल के तहत रक्षा तकनीक में साझेदारी

ट्रंप ने कही ये बातें

 राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत के बाद घोषणा की कि वाशिंगटन अरबों डॉलर की सैन्य आपूर्ति बढ़ाने के हिस्से के रूप में नई दिल्ली को एफ-35 लड़ाकू विमान प्रदान करने का मार्ग प्रशस्त कर रहा है। पीएम मोदी के साथ व्यापक बातचीत करने के बाद ट्रंप ने कहा कि दुनिया के सबसे पुराने और सबसे बड़े लोकतंत्रों के बीच एक "विशेष बंधन" है और दोनों पक्षों ने ऊर्जा, महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों और कनेक्टिविटी जैसे विविध क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने का फैसला किया है।

पीएम मोदी ने कही ये बातें

वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच सहयोग एक बेहतर दुनिया को आकार दे सकता है। उन्होंने कहा कि अगले दशक के लिए एक रक्षा सहयोग ढांचा तैयार किया जाएगा।

ट्रंप ने किया पीएम मोदी का स्वागत

इससे पहले ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पीएम मोदी का स्वागत किया और प्रधानमंत्री को लंबे समय से अपना "महान मित्र" बताया। दोनों नेताओं ने मीडिया को संक्षिप्त बयान दिए और महत्वपूर्ण वार्ता के लिए बैठने से पहले कई सवालों के जवाब दिए। अमेरिकी राष्ट्रपति ने अमेरिका के सभी व्यापारिक साझेदारों के लिए नई पारस्परिक टैरिफ नीति की घोषणा की। 20 जनवरी 2025 को राष्ट्रपति ट्रंप के 47वें अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली बैठक थी।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement