Wednesday, January 07, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. डोनाल्ड ट्रंप भारत समेत अन्य देशों के खिलाफ उठाएंगे ये बड़ा कदम, 2 अप्रैल को तय की तारीख

डोनाल्ड ट्रंप भारत समेत अन्य देशों के खिलाफ उठाएंगे ये बड़ा कदम, 2 अप्रैल को तय की तारीख

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत समेत अन्य देशों के खिलाफ बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं। ट्रंप ने 2 अप्रैल के रूप में इस कदम के लिए तारीख का भी ऐलान कर दिया है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Mar 05, 2025 09:22 am IST, Updated : Mar 05, 2025 09:38 am IST
ट्रंप का भारत के खिलाफ कदम।- India TV Hindi
Image Source : AP ट्रंप का भारत के खिलाफ कदम।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार (अमेरिकी समयानुसार) कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित किया है। अपने संबोधन में डोनाल्ड ट्रंप ने भारत, चीन, यूरोपियन यूनियन समेत अन्य देशों के खिलाफ बड़ा कदम उठाने की बात कही है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका आगामी 2 अप्रैल की तारीख से रेसिप्रोकल यानी जवाबी टैरिफ लगाने जा रहा है। ट्रंप ने कहा है कि जो भी टैरिफ वे हम पर लगाएंगे, उतना ही हम उन पर लगाएंगे।

क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप?

अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- "अन्य देशों ने दशकों से हमारे खिलाफ टैरिफ का इस्तेमाल किया है। अब हमारी बारी है कि हम उन देशों के खिलाफ टैरिफ का उपयोग शुरू करें। औसतन, यूरोपीय संघ, चीन, ब्राजील, भारत और अनगिनत अन्य देश हमसे बहुत अधिक टैरिफ वसूलते हैं। ये हमारे मुकाबले कहीं ज्यादा होता है। यह बहुत अनुचित है। भारत हमसे 100% टैरिफ वसूलता है। यह प्रणाली अमेरिका के लिए उचित नहीं है, यह कभी नहीं थी। 2 अप्रैल को, पारस्परिक (रेसिप्रोकल) टैरिफ लागू हो जाएंगे और अन्य देश जो भी टैरिफ हम पर लगाएंगे, हम उन पर लगाएंगे। वे जो भी टैक्स हम पर लगाएंगे, हम उन पर लगाएंगे। यदि वे हमें अपने बाजार से बाहर रखने के लिए गैर-मौद्रिक टैरिफ लगाते हैं, तो हम उन्हें अपने बाजार से बाहर रखने के लिए गैर-मौद्रिक अवरोध लगाएंगे।"

भारत को लेकर क्या बोले ट्रंप?

कांग्रेस को संबोधित करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने भारत का नाम अमेरिकी आयात पर उच्च शुल्क लगाने वाले देशों में रखा है। भारत से नाराजगी जाहिर करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि भारत हमसे (अमेरिका से) 100% टैरिफ वसूलता है। यह सिस्टम अमेरिका के लिए उचित नहीं है और यह कभी नहीं उचित नहीं थी।

अमेरिका को फिर से महान-अमीर बनाने के लिए टैरिफ- ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा है कि जवाबी शुल्क जल्द ही लगने वाले हैं। ट्रंप ने आगे ये भी कहा कि ये शुल्क (टैरिफ) अमेरिका को फिर से अमीर और महान बनाने के लिए हैं। ट्रंप ने कहा कि ये जल्दी होगा। इससे थोड़ी अशांति होगी लेकिन हमें इससे कोई दिक्कत नहीं है। यह बहुत ज्यादा नहीं होगी।

ये भी पढ़ें- US कांग्रेस में डोनाल्ड ट्रंप का संबोधन, बोले- 'दोस्त हो या दुश्मन, टैरिफ से समझौता नहीं'

डोनाल्ड के "ट्रंप कार्ड" से बदल गई क्रिप्टोकरेंसी की चाल, कर दिया हैरानी भरा ऐलान

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। US से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement