Wednesday, December 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिका के शांति प्रयासों के बाद क्या रूस और यूक्रेन के बीच संबंधों में सुधार होगा? डोनाल्ड ट्रंप ने कही ये बात

अमेरिका के शांति प्रयासों के बाद क्या रूस और यूक्रेन के बीच संबंधों में सुधार होगा? डोनाल्ड ट्रंप ने कही ये बात

अमेरिका के शांति प्रयासों के बाद भी अभी रूस और यूक्रेन के बीच संबंधों में नजदीकी नहीं आई है। ऐसे में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बयान सामने आया है।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Aug 25, 2025 11:36 pm IST, Updated : Aug 25, 2025 11:37 pm IST
Donald Trump- India TV Hindi
Image Source : AP डोनाल्ड ट्रंप

वाशिंगटन: अमेरिका के शांति प्रयासों के बाद रूस और यूक्रेन के बीच संबंधों में सुधार की संभावना के बारे में पूछे जाने पर, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "यह उन पर निर्भर है। उन्हें मिलना होगा। मैं समझता हूं कि उनके बीच अच्छी बनती नहीं है।"

ट्रंप ने कहा, "मुझे यकीन है कि यह एक ऐसी मुलाकात थी जो उन्हें (रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन) पसंद नहीं आई होगी, लेकिन वह अमेरिका आने से भी खुश नहीं थे, मैं उनकी सराहना करता हूं। हमारे बीच हमेशा अच्छे संबंध रहे हैं।"

ट्रंप ने कहा, "मैंने कहा था कि उन्हें इसे सुलझाना होगा। मैंने भारत और पाकिस्तान सहित सात युद्ध रोके हैं, जो शायद परमाणु युद्ध से दो हफ्ते दूर थे, वे विमान उड़ा रहे थे। मैं उन्हें मिलते देखना चाहूंगा, हो सकता है कि मैं वहां रहूं, हो सकता है न रहूं, मैं चाहता हूं कि वे पहले अपने मतभेद सुलझा लें, क्योंकि अंततः यह उनके बीच का मामला है, मुझे लगता है कि जब ऐसा होगा, तो हम इसे खत्म कर सकते हैं।"

ट्रंप उठा सकते हैं कोई मजबूत कदम

यह पूछे जाने पर कि क्या रूसी और यूक्रेनी राष्ट्रपतियों की मुलाकात नहीं होने पर इसके परिणाम होंगे, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "इसके गंभीर परिणाम होंगे। यदि मैं राष्ट्रपति होता तो यह युद्ध कभी नहीं होता। हम देखेंगे कि अगले एक या दो सप्ताह में क्या होता है और उस समय मैं बहुत मजबूती से कदम उठाऊंगा।"

कोरिया गणराज्य के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, "मैंने 7 युद्ध रोक दिए जो भड़के हुए थे। जिनमें भारत और पाकिस्तान भी शामिल थे, जो परमाणु युद्ध बनने से शायद दो हफ्ते दूर थे। वे हर जगह हवाई जहाज मार गिरा रहे थे। मुझे इस पर बहुत गर्व है।"

किम जोंग को लेकर कही ये बात

कोरिया गणराज्य के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय बैठक में, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "किम जोंग उन और मेरे बीच बहुत अच्छे संबंध हैं। अगर हिलेरी क्लिंटन चुनाव जीत जातीं, तो यह एक बड़ी आपदा होती। हमें लगता है कि हम उत्तर और दक्षिण कोरिया के संबंध में कुछ कर सकते हैं, और आप दक्षिण कोरिया के उन अन्य नेताओं की तुलना में ऐसा करने के लिए ज़्यादा इच्छुक हैं जिनके साथ मैं काम कर रहा हूं।"

उन्होंने यह भी कहा, "मुझे याद है जब आप ओलंपिक कर रहे थे और उत्तर कोरिया के साथ काफी तनाव था, तब आप टिकट नहीं बेच रहे थे क्योंकि उद्घाटन समारोह के दौरान कोई भी स्टेडियम में विस्फोट नहीं चाहता था। फिर मुझे उत्तर कोरिया से एक फोन आया, जिसमें कहा गया था कि वे ओलंपिक में भाग लेना चाहते हैं और वास्तव में टीमें उतारना चाहते हैं। इसके तुरंत बाद, आपने टिकट बेचना शुरू कर दिया और यह एक बड़ी सफलता साबित हुई।"

 

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement