Friday, April 26, 2024
Advertisement

Panchayat Chunav 2021: तोप-तलवार से लेकर फरसा-बंदूक तक, ये हैं पंचायत चुनावों के चुनाव चिन्ह

उत्तर प्रदेश में होने जा रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उम्मीदवारों के लिए चुनाव चिह्न निर्धारित कर दिए गए हैं।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 06, 2021 16:30 IST
Panchayat Chunav 2021, UP Panchayat Election, UP Panchayat Chunav Symbol- India TV Hindi
Image Source : PTI REPRESENTATIONAL उत्तर प्रदेश में होने जा रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उम्मीदवारों के लिए चुनाव चिह्न निर्धारित कर दिए गए हैं।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में होने जा रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उम्मीदवारों के लिए चुनाव चिह्न निर्धारित कर दिए गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्राम प्रधान पद के उम्मीदवार जहां इमली, कार, कन्नी, तांगा, तोप, त्रिशूल और कुल्हाड़ी जैसे चुनाव चिह्न लेकर चुनावी मैदान में दांव आजमाएंगे, वहीं ग्राम पंचायत सदस्यों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों के लिए भी अलग-अलग चुनाव चिह्न निर्धारित किए गए हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनावों के लिए प्रतीक चिह्नों का आवंटन बुधवार को होगा। इस बार आयोग ने हर श्रेणी के लिए अलग-अलग प्रतीक चिह्न भेजे हैं।

चारपाई से किताब तक के सिंबल पर लड़ेंगे प्रधानी के उम्मीदवार

प्रधान पद के लिए अनाज ओसता हुआ किसान, बांसुरी, बाल्टी, बिजली का खंभा, बिजली का बल्ब, बेंच, बैलगाड़ी, भवन, भुट्टा, मोटर साइकिल, मोमबत्ती, रिंच, लिफाफा, वायुयान, इमली, कन्नी, कार, किताब, कैमरा, कैरम बोर्ड, कोट, खड़ाऊं, गदा, गले का हार, घंटी चारपाई, चूडिय़ां, छत का पंखा, टेबिल लैंप, टोकरी, डेस्क, ड्रम, तांगा, तोप, त्रिशुल, दरवाजा, धनुष, धान का पेड़, पत्तियां, पहिया, पालकी, पुल, फावड़ा, फुटबाल, फूल और घास, बल्लेबाज, बस, हथौड़ा, आइसक्रीम, आलमारी, ऊन का गोला, कंघा, गुब्बारा, गैस सिलेंडर, टमाटर, दीवार घड़ी, प्रेशर कुकर चुनाव चिन्ह है।

क्षेत्र पंचायद सदस्यों के लिए सिलाई मशीन, सरौता समेंत कई सिंबल
सदस्य क्षेत्र पंचायत के लिए अनार, अलाव और आदमी, अंगूठी, आटा चक्की (चकिया), ईंट, कढ़ाही, कांच का गिलास, चकला बेसन, पानी का जहाज, प्रेस, फ्राक, भगौना, कुंआ, केला का पेड़, गुल्ली डंडा, गेंद और हाकी, रेल का इंजन, लड़का लड़की, लेटर बाक्स, शहनाई, सरौता, सिलाई मशीन, स्टूल, स्लेट, हंसिया, हारमोनियम, चिड़िया का घोंसला, जीप, टार्च, टेबिल फैन, टैंक, टोपी, तलवार, दमकल (आग बुझाने वाली गाड़ी), नारियल, पतंग चुनाव चिन्ह है।

आरी से लहसुन तक लेकर मैदान में होंगे जिला पंचायत सदस्य
जिला पंचायत सदस्य के उम्मीदवारों के लिए आरी, खजूर का पेड़, ढोलक, तरकस, तराजू, ताला चाबी, थरमस, नाव, पिस्टल, फसल काटता किसान, फावड़ा-बेलचा, बल्ला, मछली, रेडियो, रोड रोलर, लट्टू, लाउड स्पीकर, गमला, गिटार, घुड़सवार, चश्मा, छड़ी, छाता, झोपड़ी, टाइपराइटर, टेलीफोन, टेलीविजन, उगता सूरज, कप और प्लेट, कलम और दवात, कुल्हाड़ी, केतली, कैंची, क्रेन, ट्रैक्टर,  वृक्ष, शेर, सितारा, सिर पर कलश लिए स्त्री, सीटी, सैनिक, स्कूटर, हाथ ठेला, हल, हेलीकाप्टर, कटहल, मेज, मोबाइल फोन, लहसुन, सपेरा, सीमेंट की बोरी, सूट केस, हैंगर चुनाव चिन्ह है।

ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए फरसा समेत कई चुनाव निशान
ग्राम पंचायत सदस्य के उम्मीदवारों के लिए आयोग ने आम, ओखली, अंगूर, केला, गुलाब का फूल, घड़ा, डमरू, तंबू, नल, पेंसिल, फरसा, बंदूक, बैडमिंटन, ब्रश, ब्लैक बोर्ड, रिक्शा, शंख, सुराही चुनाव निशान निर्धारित किया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement