Saturday, May 04, 2024
Advertisement

पाकिस्तान की महिला के प्रेमजाल में फंसा क्लर्क, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पाकिस्तान के हनीट्रैप के जाल में एक लिपिक शिकार हो गया है। लिपिक के ऊपर कई गंभीर आरोप लगे हैं। गोपनीय सूचनाएं पाकिस्तानी आईएसआई एजेंट को शेयर करता था।

Ravi Prashant Edited By: Ravi Prashant @iamraviprashant
Published on: December 17, 2022 11:19 IST
हनीट्रैप- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO हनीट्रैप

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की महिला एजेंट के हनीट्रैप का शिकार एक भारतीय लिपिक हो गया है। इस लिपिक के ऊपर गंभीर आरोप लगे हैं कि महिला से दोस्ती के चक्कर में भारत के सरकारी गोपनीय दस्तावेज शेयर किया है। अब इसी आरोप में मुजफ्फरपुर जिला के कटरा रजिस्ट्री कार्यालय के लिपिक को गिरफ्तार किया गया है। 

आरोपी चेन्नई में तनात था

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी रवि चौरसिया रक्षा मंत्रालय के भारी वाहन निर्माण कारखाना आवाडी, चेन्नई में तैनात था। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने लिपिक को गिरफ्तार कर लिया है।

महिला के साथ करता था ये जानकारी शेयर 
मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने शनिवार को बताया कि लिपिक जब भारी वाहन कारखाना में कार्यरत था तब वह गोपनीय सूचनाएं पाकिस्तानी आईएसआई एजेंट को शेयर करता था। लिपिक के पास से मोबाइल के साथ ही मेमोरी कार्ड जब्त किया गया है। इसके साथ ही कई गोपनीय सूचनाओं को सुरक्षित कर लिया गया है।

सूचना सुरक्षा एजेंसी को दे दी गई है
पुलिस के अनुसार लिपिक की मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए आईएसआई की महिला एजेंट से हुई थी। प्रेमजाल में फंसकर उसने अपने मोबाइल से तस्वीर और गोपनीय दस्तावेज आईएसआई एजेंट को दिया था। इसके बदले में एसबीआई अकाउंट में उसने ऑनलाइन पैसे भेजे थे। जयंतकांत ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लिपिक से पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तारी की सूचना सुरक्षा एजेंसी को दे दी गई है। आरोपी बिहार के मुंगेर के नया गांव जमालपुर का रहने वाला है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement