Saturday, December 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. Bihar Assembly Election Live: 'राहुल गांधी देश के दुश्मन हैं' बिहार में बोले असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा

Bihar Assembly Election Live: 'राहुल गांधी देश के दुश्मन हैं' बिहार में बोले असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा

Bihar Assembly Election 2025 Live: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत पहले चरण की 122 सीटों पर वोटिंग 6 नवंबर को होने जा रही है। मंगलवार को पहले चरण की सीटों पर चुनाव प्रचार समाप्त हो गया। विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने आज आखिरी दिन चुनाव प्रचार में पूरा जोर लगाया।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Nov 05, 2025 06:48 am IST, Updated : Nov 07, 2025 04:08 pm IST
Bihar Assembly Election 2025- India TV Hindi
Image Source : X (@HIMANTABISW) बिहार विधानसभा चुनाव 2025

Bihar Assembly Election 2025 Live: बिहार में विधानसभा चुनाव के तहत पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होने जा रहा है। इस चरण में 122 सीटों पर वोटिंग होगी। वहीं, दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा जिसमें 121 सीटों पर वोटिंग होगी। मंगलवार को पहले चरण का चुनाव प्रचार समाप्त हो चुका है। भाजपा, जदयू, राजद और कांग्रेस समेत अनेक पार्टियों के दिग्गज नेताओं ने राज्य के विभिन्न जिलों में धुंआधार चुनाव प्रचार किया। आइए जानते हैं बिहार चुनाव से जुड़ी हर अपडेट हमारी इस live Blog में...

Bihar Assembly Election Live:

Auto Refresh
Refresh
  • 9:28 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    बीजेपी ने नीतीश कुमार की पीठ में छुरा घोंपने का काम किया-तेजस्वी

    राघोपुर विधानसभा सीट से RJD उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कहा, "कल पहले चरण का चुनाव है और भाजपा ने अभी तक नीतीश कुमार के नाम की घोषणा मुख्यमंत्री के तौर पर नहीं की है। भाजपा ने नीतीश कुमार के पीठ में छूरा घोंपने का काम किया है। भाजपा ने अबतक नीतीश कुमार के नाम की घोषणा नहीं की है। भाजपा के लोग चुनाव में 10 हजार की रिश्वत दे रहे हैं नीतीश कुमार इसके पक्ष में नहीं थे। भाजपा नीतीश कुमार के वोट बैंक को चुराना चाहती है इसलिए 10 हजार का रिश्वत भाजपा दिलवा रही है।"

     

  • 9:28 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    जनता फिर से नीतीश कुमार की सरकार को समर्थन देगी-रामकृपाल

    दानापुर से भाजपा उम्मीदवार रामकृपाल यादव ने कहा, "बिहार में चुनाव होने वाला है। मुझे पूरा विश्वास है कि बिहार की जनता, जिसने विकास की धारा बिहार की हर सड़क, हर घर तक पहुंचाई है, वो नीतीश कुमार की सरकार है, जनता फिर से उसे अपना समर्थन देगी।"

     

  • 9:21 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    फिर से NDA सरकार बन रही है-निरहुआ

    पटना: भाजपा नेता दिनेश लाल यादव उर्फ ​​निरहुआ ने कहा, "बहुत अच्छा माहौल है और जनता NDA के साथ है। NDA सरकार ने जो तरक्की की है, विकास की बहार आई है, उससे जनता खुश है और फिर से NDA सरकार बन रही है।"

  • 9:20 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    आज रात एरिया डोमिनेशन किया जाएगा और गश्ती दल छापेमारी करेंगे-एसपी दीक्षा

    पटना: बिहार विधानसभा के पहले चरण के मतदान से पहले SP दीक्षा ने कहा, "आज रात एरिया डोमिनेशन किया जाएगा और गश्ती दल छापेमारी करेंगे। सुबह से जोनल और सुपर जोनल स्तर पर जांच होगी। त्वरित प्रतिक्रिया दल का गठन किया गया है। संचार चैनल स्थापित किए गए हैं...हम उम्मीद करते हैं कि मतदाता शांतिपूर्वक मतदान करेंगे। महिलाओं और दिव्यांगों के लिए विशेष बूथ बनाए जा रहे हैं। हर मतदान केंद्र पर सीएपीएफ और राज्य पुलिस तैनात की गई है।"

     

  • 6:28 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    राहुल गांधी का हाइड्रोजन बम टांय टांय फिस्स-तरुण चुघ

    लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बयान पर भाजपा नेता तरुण चुघ ने कहा, "राहुल गांधी का हाइड्रोजन बम टांय टांय फिस्स  हुआ है। राहुल गांधी बिहार में होने वाली ऐतिहासिक हार के प्रेस वार्ता की तैयारी कर रहे हैं। झूठ बोलना भ्रम पैदा करना संस्थाओं को बदनाम करना कांग्रेस पार्टी की आदत बन चुकी है। कुल 30 हजार वोट से हिमाचल में भाजपा हार गई और कांग्रेस पार्टी ने सरकार बनाई। कभी भाजपा ने नहीं कहा कि 30 हजार वोट के कारण हम हार गए।"

  • 6:26 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    राहुल देश में अराजकता फैलाने की बाते कर रहे हैं -चिराग पासवान

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर पटना में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "ये उकसाने वाला बयान नहीं है तो क्या है? ये गलत है। मैं बार-बार कह रहा हूं कि आप अपनी राजनीति करिए... आपके कहने का यही अर्थ हुआ ना कि जैसा नेपाल में हुआ वैसा भारत में भी हो। क्या आप वैसा देखकर खुश होंगे?... इसके पीछे की भावना गलत है। देश में आप अराजकता फैलाने की बाते कर रहे हैं और दूसरी तरफ आप सेना का मनोबल तोड़ने की बात कर रहे हैं।"

  • 3:38 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    कल होने वाली वोटिंग के लिए सारी तैयारियां हो चुकी हैं-आरिफ मोहम्मद खान

    बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा, "कल होने वाले मतदान के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं।"

  • 3:01 PM (IST) Posted by Subhash Kumar

    राहुल गांधी देश के दुश्मन हैं- हिमंत विश्व शर्मा

    राहुल गांधी के बयान पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा, "राहुल गांधी देश का दुश्मन है... न्यायतंत्र, आर्मी को कमजोर करो, जनता के बीच में झगड़ा लगाओ। ये जो 10 प्रतिशत वाली बात है ये देशद्रोह वाली बात है। जो लोग देश के लिए शहीद हुए उनका अपमान होता है..."

  • 2:52 PM (IST) Posted by Subhash Kumar

    सेना को राजनीति में न घसीटें- राजनाथ सिंह

    राजनाथ सिंह ने भारतीय सेना पर टिप्पणी को लेकर राहुल गांधी की आलोचना की है। उन्होंने कहा है कि "सेना को राजनीति में न घसीटें": 

  • 2:52 PM (IST) Posted by Subhash Kumar

    एनडीए का मतलब HIRA- जेपी नड्डा

    राज्य में हुए विकास कार्यों पर बोलते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने पूर्वी चंपारण में कहा- "एनडीए का मतलब है HIRA- हाईवे, इंटरनेट, रेलवे, एयरपोर्ट. ये विकास के प्रतीक बन गए हैं.एक समय था, बिहार में 'अंधेरा युग' था...बिजली दिन में केवल 2 घंटे आती थी। लेकिन आज, 24 घंटे बिजली की आपूर्ति होती है। एनडीए का मतलब HIRA - राजमार्ग, इंटरनेट, रेलवे, हवाई अड्डे हैं। ये विकास के प्रतीक बन गए हैं..."

  • 2:51 PM (IST) Posted by Subhash Kumar

    मोदी जी के साम्राज्य में आपको कोई मदद नहीं मिलती- प्रियंका गांधी वाड्रा

    चनपटिया में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा"...यह मोदी जी का साम्राज्य है, जहां आपको कोई मदद नहीं मिलती, आपका कर्ज कभी माफ नहीं होता. लेकिन बड़े-बड़े उद्योगपतियों, अंबानी और अडानी का करोड़ों का कर्ज माफ हो जाता है. यह मोदी जी का साम्राज्य है, जहां बिहार की मजबूत शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से पटरी से उतर गई है. वह बड़े-बड़े दावे करते हैं, लेकिन उनके पास दिखाने के लिए कुछ नहीं है..."

  • 2:50 PM (IST) Posted by Subhash Kumar

    किसी को नीतीश जी की परवाह नहीं है- प्रियंका गांधी

    चनपटिया में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा कहती हैं, "अब किसी को नीतीश जी की परवाह नहीं है. मोदी जी को चिंता थी कि कांग्रेस पार्टी वाले तेजस्वी यादव की छोटी फोटो दिखाते हैं और राजद के पोस्टर में राहुल गांधी की छोटी फोटो दिखाते हैं. उन्हें राहुल गांधी और तेजस्वी जी के भविष्य की चिंता है, लेकिन उन्हें आपकी चिंता नहीं है. वह देश के पीएम हैं लेकिन राज्य के सीएम को मंच पर नहीं बुलाते हैं. वह दूसरे दलों के पोस्टर देखने में अपना समय बर्बाद कर रहे हैं..."

  • 2:29 PM (IST) Posted by Subhash Kumar

    RJD के कार्यकाल के दौरान बिहार में डर का माहौल था- राजनाथ सिंह

    जमुई में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "आरजेडी के कार्यकाल के दौरान बिहार में डर का माहौल था. उनके सीएम पर भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप लगे. पिछले 20 सालों में नीतीश कुमार ने साबित कर दिया है कि सरकार ईमानदारी से चलाई जा सकती है. उन पर कोई उंगली नहीं उठा सकता...क्या आप ऐसे लोगों (आरजेडी) को दोबारा चुनेंगे? फैसला आपके हाथ में है..."

  • 2:28 PM (IST) Posted by Subhash Kumar

    राहुल गांधी पर भड़कीं रेखा गुप्ता

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, "यही पार्टियां जो सालों से जात-पात की राजनीति करते हैं आज सेना को भी इस दलदल में घसीट रहे हैं। बहुत शर्म की बात है... जो लोग देश की बुराई विदेशों में जाकर कर सकते हैं जो लोग सेना पर प्रश्न चिन्ह लगा सकते हैं जो लोग देश की सुरक्षा से समझौता कर सकते हैं जो लोग श्रीराम के अस्तित्व पर प्रश्न पूछते हैं उनको मैं इतना ही कहना चाहती हूं कि उनको तालाब भर पानी की जरूरत नहीं है चुल्लू भर ही काफी है।"

  • 2:17 PM (IST) Posted by Subhash Kumar

    NDA सत्ता में आ रही है- हिमंता बिसवा सरमा

    रामनगर, पश्चिमी चंपारण में असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिसवा सरमा ने कहा, "बिहार में भाजपा और जनता दल के लिए सुनामी का माहौल है। NDA सत्ता में आ रही है।" 

  • 2:16 PM (IST) Posted by Subhash Kumar

    लोकतंत्र के लिए एक गंभीर संकट- मनोज झा

    RJD सांसद मनोज झा ने कहा, "इस तरह के आरोप लोकतंत्र के लिए एक गंभीर संकट का विषय है। एक तरफ वोट चोरी का आरोप दूसरी तरफ एक भूतपूर्व मंत्री ने कल 62,000 करोड़ के घोटाले का खुलासा किया है। एक तरफ भ्रष्टाचार का आलम और दूसरी तरफ लोकतंत्र को भ्रष्टाचार के माध्यम से नील लेने की कोशिश। इसके लिए हर व्यक्ति को सचेत, सजग रहकर अपने मताधिकार को बचाने की जरूरत 

  • 2:16 PM (IST) Posted by Subhash Kumar

    बदलाव के लिए वोट डालें- अखिलेश यादव

    नवादा में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "मैं बिहार की जनता से कहूंगा कि बिहार की जनता बाहर निकले, ज्यादा से ज्यादा मतदान करें। बदलाव के लिए वोट डालें, नौकरी के लिए वोट डालें और नई उम्र के तेजस्वी को आगे बढ़ाने के लिए वोट डालें।"

  • 1:39 PM (IST) Posted by Malaika Imam

    राहुल गांधी देश के दुश्मन हैं: हिमंत बिस्वा सरमा

    बिहार के रामनगर में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "बिहार में भाजपा और जनता दल के लिए सुनामी जैसा माहौल है और भाजपा, जनता दल और हमारे सभी सहयोगी सत्ता में आ रहे हैं।" उन्होंने कहा, "राहुल गांधी देश के दुश्मन हैं और देश के दुश्मनों ने ही राहुल गांधी को बिठाया है। जाओ और न्यायपालिका को कमज़ोर करो। सेना को कमज़ोर करो। जनता के बीच टकराव पैदा करो। ये 10% वाली बात देशद्रोह है। ये उन सभी सैनिकों का अपमान है जिन्होंने देश के लिए अपनी जान कुर्बान की है। वो बकवास करते हैं, देशद्रोह की बातें करते हैं। हमें सोचना चाहिए कि राहुल गांधी बार-बार विदेश क्यों जाते हैं। हमारी सरकार को इसकी जांच करनी चाहिए।" उन्होंने कहा, "तेजस्वी यादव बिहार के उप-मुख्यमंत्री थे। क्या उन्होंने किसी महिला के खाते में तीन रुपये भी जमा किए? जब उनकी हैसियत थी, तब उन्होंने तीन रुपये भी नहीं जमा किए और आज आप तीस हज़ार की बात कर रहे हैं।"

  • 1:37 PM (IST) Posted by Malaika Imam

    नई पीढ़ी के तेजस्वी का समर्थन करें: अखिलेश यादव

    नवादा में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "मैं बिहार के लोगों से आग्रह करना चाहूंगा कि वे बाहर जाएं, बड़ी संख्या में मतदान करें, नौकरियों के लिए वोट करें और नई पीढ़ी के तेजस्वी का समर्थन करें।"

  • 1:36 PM (IST) Posted by Malaika Imam

    यह उनका डेटा है, यह हमारा डेटा नहीं: राहुल गांधी

    राहुल गांधी ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, यदि मतदाता सूची भ्रष्ट है, और हमें अंतिम समय में मतदाता सूची दी जा रही है, तो प्रशिक्षण से कुछ नहीं होगा। यदि यह गलत है, तो कोई भी प्रशिक्षण इसे ठीक नहीं कर सकता, इसलिए यदि मतदाता सूची भ्रष्ट है और चुनाव आयोग चुनावों को समाप्त करने के लिए मतदाता सूची का उपयोग कर रहा है, तो प्रशिक्षण से कुछ नहीं होगा, कोई भी पार्टी ऐसा नहीं कर सकती। सुप्रीम कोर्ट देख रहा है, उन्होंने महादेवपुरा प्रस्तुति देखी है, अलंद प्रस्तुति देखी है और अब उन्होंने हरियाणा प्रस्तुति देखी है। यह छिपा नहीं है। हम यह किसी शांत कमरे में नहीं कर रहे हैं, हम इसे भारतीय मीडिया के सामने कर रहे हैं। यहां ऐसा कुछ भी नहीं है जिस पर सवाल उठाया जा सके। यह उनका डेटा है, यह हमारा डेटा नहीं है। 

  • 12:21 PM (IST) Posted by Subhash Kumar

    राजद ने चुनाव आयोग को की शिकायत

    राष्ट्रीय जनता दल ने प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता के नाम पर स्वीप (SVEEP) कार्यक्रम के अंतर्गत सरकारी संगठन जीविका का उपयोग कर सत्तारूढ़ दल के पक्ष में प्रचार-प्रसार कराने तथा निर्वाचन आचार संहिता के उल्लंघन के संबंध में चुनाव आयोग को की शिकायत।

  • 12:19 PM (IST) Posted by Malaika Imam

    'वोट चोरी' विवाद पर राहुल गांधी की PC

    लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बुधवार को नई दिल्ली के इंदिरा भवन स्थित एआईसीसी मुख्यालय में 'वोट चोरी' विवाद पर प्रेस कांफ्रेस कर रहे हैं।

  • 12:18 PM (IST) Posted by Subhash Kumar

    मुझसे सवाल किया जाएगा और मैं जवाब दूंगा- केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह

    अपने वायरल वीडियो और उस पर अपने खिलाफ एफआईआर पर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह का कहना है, "वह वीडियो का केवल एक हिस्सा है, यह पूरा वीडियो नहीं है. लोगों को पूरा वीडियो देखना चाहिए. अगर एफआईआर दर्ज की गई है, तो पूरे वीडियो की जांच की जाएगी. मुझसे सवाल किया जाएगा और मैं जवाब दूंगा. पूरी बात रिकॉर्ड की गई है. राजद के लोगों को एक-एक हिस्सा खींचने, उसे वायरल करने, ट्वीट करने और गुमराह करने की आदत है..."

  • 12:17 PM (IST) Posted by Subhash Kumar

    यह चुनाव बदलाव के बारे में है- मनोज झा

    बिहार विधानसभा चुनाव 2025 पर राजद सांसद मनोज झा कहते हैं, "मेरा आकलन है कि यह चुनाव बदलाव के बारे में है, और मेरा मानना ​​है कि 1952 के बाद यह पहली बार है कि बुनियादी मुद्दों पर चर्चा हुई है... उनका प्रभाव नतीजों में स्पष्ट हो जाएगा, चाहे वह चरण एक हो या चरण दो। संचयी प्रभाव 14 नवंबर को दिखाई देगा..."

     

  • 12:05 PM (IST) Posted by Subhash Kumar

    बीजेपी की सीटें कम हो जाएंगी- कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी

    बिहार चुनाव पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा "...इस बार नीतीश कुमार का काम न कर पाना, दौरा न कर पाना और जिस तरह से बीजेपी ने उन्हें नजरअंदाज किया है, उससे बीजेपी की सीटें कम हो जाएंगी। जेडीयू की सीटें भी कम हो जाएंगी। कुल मिलाकर मैं कह सकता हूं कि एनडीए को काफी कम सीटें मिलेंगी और इसका सीधा फायदा राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के गठबंधन को होगा। वह (केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह) अपनी डूबती नैया को बचाने के लिए 160 का आंकड़ा दे रहे हैं। दरअसल, मैं यह बात पूरे विश्वास के साथ कह रहा हूं कि अगर बीजेपी और गठबंधन तीन अंकों तक भी न पहुंचे तो किसी को आश्चर्य नहीं होना चाहिए।"

  • 12:04 PM (IST) Posted by Subhash Kumar

    मनोज झा ने किया राहुल गांधी का बचाव

    औरंगाबाद के कुटुंबा में एक रैली के दौरान लोकसभा नेता राहुल गांधी के बयान पर राजद सांसद मनोज झा कहते हैं, "इसे व्यापक परिप्रेक्ष्य में देखें। कोई भी संगठन या संस्था जो भारत के चरित्र को प्रतिबिंबित करती है, उसमें इंद्रधनुष जैसी भागीदारी होनी चाहिए।"

  • 11:56 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    मोकामा की घटना से तैयारियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा- बिहार के डीजीपी

    मोकामा हत्याकांड के मद्देनजर कल होने वाले बिहार इलेक्शन 2025 के पहले चरण की तैयारियों पर बिहार के डीजीपी विनय कुमार कहते हैं, "मोकामा की घटना एक अलग मामला है। इससे तैयारियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। सभी तैयारियां की जा रही हैं। मोकामा घटना में गिरफ्तारियां हो चुकी हैं, साइबरस्पेस में उपलब्ध सभी संबंधित वीडियो संकलित किए जा रहे हैं और एक-एक व्यक्ति की पहचान की जा रही है। चुनाव के बाद सभी को गिरफ्तार किया जाएगा। कानून को हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा..."

  • 11:55 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    ये बिहार में आतंक मचा देंगे- चिराग

    केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा-  "... 'अगर ये (राजद और सहयोगी दल) गलती से भी आ गए तो बिहार में आतंक मचा देंगे..."

  • 11:54 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    राहुल गांधी ने सैनिकों का अपमान किया- चिराग

    लोकसभा नेता राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान कहते हैं, "यह न केवल शर्मनाक है बल्कि दुर्भाग्यपूर्ण भी है। अगर यह नेता प्रतिपक्ष की सोच है, जो हमारी सेना को जाति और धर्म के आधार पर देख रहे हैं, तो इससे अधिक दुर्भाग्यपूर्ण क्या हो सकता है... अगर आपको इतनी ही चिंता है तो बताइए कि इस देश में सबसे लंबे समय तक सत्ता में कौन था? आप और आपके परिवार के सदस्य। अगर आप मामले के नाम पर सेना को बांटना चाहते थे, तो आप ऐसा कर सकते थे... सेना एक ऐसा विषय है जिसका राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए।" उन्होंने सैनिकों का अपमान किया है...''

  • 11:21 AM (IST) Posted by Malaika Imam

    आज बिहार में दिग्गजों की ताबड़तोड़ रैली

    दूसरे चरण के प्रचार के लिए लिए दिग्गजों ने झोंकी ताकत। आज जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह और योगी आदित्यनाथ हुंकार भरेंगे। तेजस्वी यादव भी 18 जनसभाओं को संबोधित करेंगे। प्रियंका गांधी की भी 2 रैली है।

  • 11:16 AM (IST) Posted by Malaika Imam

    बीजेपी में शामिल हुए जन सुराज प्रत्याशी

    मतदान के एक दिन पहले  मुंगेर से जन सुराज के प्रत्याशी संजय सिंह ने पार्टी छोड़कर बीजेपी (NDA) का दामन थाम लिया।

  • 10:11 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    हमें प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है- गुरु प्रकाश पासवान

    बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. गुरु प्रकाश पासवान ने कहा- "राहुल गांधी यहां आए थे। वह दशरथ मांझी के घर गए। उन्होंने उनके बेटे को टिकट देने का वादा किया। वह दिल्ली गए। चार दिनों तक उन्हें मिलने का समय भी नहीं दिया गया... देश के इतिहास में पहली बार हमने आदिवासी समुदाय की एक बेटी को संविधान के सर्वोच्च पद पर पहुंचते देखा है। एक अत्यंत पिछड़ी जाति का व्यक्ति प्रधानमंत्री है। एक ओबीसी उपराष्ट्रपति है। मुख्य न्यायाधीश दलित समुदाय से आते हैं। इसलिए, मेरा मानना ​​​​है कि हमें प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है।" और ये वही राहुल गांधी हैं, ये वही कांग्रेस पार्टी है, जिन्होंने बाबा साहब अंबेडकर, बाबू जगजीवन राम, सीताराम केसरी का अपमान किया था...''

  • 10:09 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    हम 160 से ज्यादा सीटें जीतेंगे- गुरु प्रकाश पासवान

    बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. गुरु प्रकाश पासवान कहते हैं, "इस दावे के पीछे हमारा आत्मविश्वास है और हमारे विश्वास का आधार हमारा संगठन है, हमारे कार्यकर्ताओं की मेहनत है। कार्यकर्ताओं का संकल्प है, बीस साल का सुशासन है... इसी आधार पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि हम 160 से ज्यादा सीटें जीतेंगे।"

  • 10:05 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    तेजस्वी बिहार के नायक नहीं खलनायक- नित्यानंद राय

    भाजपा नेता नित्यानंद राय ने बिहार चुनाव से पहले तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा- "तेजस्वी बिहार के नायक नहीं खलनायक हैं"।

  • 9:51 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    तेजस्वी यादव ने गौरा बराम सीट पर दिया बयान

    राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "मैं कार्तिक पूर्णिमा और गुरु नानक जयंती के अवसर पर लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। "गौरा बौराम विधानसभा क्षेत्र से विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के उम्मीदवार संतोष सहनी द्वारा अपना नामांकन वापस लेने पर उन्होंने कहा, "यह उनका निर्णय है।"

  • 9:22 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    मनोज तिवारी करेंगे प्रचार

    भभुआ मोहनिया और रामगढ़ विधानसभा में सांसद मनोज तिवारी और मंत्री जनक राम की जनसभा। NDA के पक्ष में करेंगे प्रचार। 

  • 9:15 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    ये चुनाव सुशासन बनाम कुशासन- जगदंबिका पाल

    बिहार इलेक्शन 2025 पर बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने कहा- "...लोग यहां पहले के 'जंगल राज' को याद करते हैं, और दूसरी तरफ काम किया गया है। ये चुनाव 'सुशासन' (सुशासन) बनाम 'भ्रष्टाचार' (भ्रष्टाचार), 'सुशासन' बनाम 'कुशासन' (कुशासन) के बारे में हैं..."

     

  • 7:47 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    2005 से पहले बिहार में जंगल राज, माफिया और गुंडागर्दी चरम पर थी- नायब सैनी

     हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "हम सभी जानते हैं कि एक समय था जब बिहार की पहचान किस रूप में होती थी। 2005 से पहले बिहार में जंगल राज, माफिया और गुंडागर्दी चरम पर थी... उस दौर में शाम 5 बजे के बाद बाजारों में सन्नाटा छा जाता था... उस दौर में कोई भी व्यक्ति अपनी बात नहीं रख सकता था..."

  • 6:54 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    प्रशांत किशोर का नीतीश पर हमला

    जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर कहते हैं, "नीतीश कुमार ने पिछले 5 वर्षों से बिहार को लूटने के लिए अपने अधिकारियों का इस्तेमाल किया, और अब जब चुनाव आया है, तो वह राज्य की महिलाओं को 5,000-10,000 रुपये दे रहे हैं... मोहनिया, रोहतास और पटना से वोट मिलेगा तो बिहार या गुजरात में फैक्ट्री लगानी चाहिए?..."

  • 6:53 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    फुलवारी शरीफ में लालू प्रसाद ने किया रोड शो

    राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव मंगलवार को पटना के फुलवारी शरीफ विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे। खराब स्वास्थ्य के कारण लंबे समय से सार्वजनिक मंचों पर लालू की उपस्थिति कम ही देखी जा रही थी। फुलवारी शरीफ की उनकी यह यात्रा एक तरह से “रोड शो” के रूप में देखी जा रही है। 

  • 6:47 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    बिहार को फिर से ज्ञान की भूमि बनाना है: योगी आदित्यनाथ

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर में कहा कि अब बिहार में भी माफिया पर कार्रवाई होगी और उनकी संपत्ति गरीबों में बांटी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार बिहार को फिर से ज्ञान की भूमि के रूप में प्रतिष्ठित करेगी।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement