गयाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के गयाजी में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने आरजेडी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने अपने भाषण में क्या-क्या कहा है आइए जानते हैं प्रमुख बातें।
1-पीएम मोदी ने बताया क्यों भ्रष्टाचार के खिलाफ कानून लाई है सरकार
आरजेडी और कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि विपक्षी दल संविधान (130वां संशोधन) विधेयक के खिलाफ हैं क्योंकि उनके ज़्यादातर नेता या तो जेल में हैं या ज़मानत पर बाहर हैं। इस विधेयक में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों को गंभीर आरोपों में गिरफ़्तार या 30 दिनों तक हिरासत में रखने पर पद से हटाने का प्रस्ताव है। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ एक ऐसा कानून लाई है, जिसके दायरे में देश का प्रधानमंत्री भी आता है। इस कानून के बनने के बाद, अगर कोई मुख्यमंत्री, मंत्री या प्रधानमंत्री गिरफ्तार होता है, तो उसे 30 दिन के भीतर जमानत लेनी होगी, और अगर जमानत नहीं मिली तो 31वें दिन उसे कुर्सी छोड़नी पड़ेगी।
2-कांग्रेस और आरजेडी पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
हमारे देश में चाहे कांग्रेस हो या आरजेडी, इनकी सरकारों ने कभी जनता के पैसों का मोल नहीं समझा… इनके लिए जनता के पैसों का मतलब सिर्फ अपनी तिजोरी भरना रहा है। इसी वजह से इनकी सरकारों में सालों-साल तक परियोजनाएं पूरी नहीं होती थीं। कोई योजना जितनी लटकती थी, ये उतना ही पैसा उसमें कमा लेते थे। गयाजी में कई परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद एक रैली को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने आरोप लगाया कि राजद और उसके सहयोगी बिहार के लोगों को सिर्फ़ अपना वोट बैंक समझते हैं और राज्य में हर कोई जानता है कि राजद नेता हमेशा भ्रष्ट आचरण में लिप्त रहे हैं।
3- बिहार के लोगों को मिलेगा प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना का लाभ
अभी पिछले सप्ताह, 15 अगस्त से ही देशभर में प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना लागू हुई है। इसके तहत हमारे युवा जब निजी क्षेत्र में पहली नौकरी करेंगे, तब केंद्र सरकार उन्हें अपने पास से 15,000 रुपये देगी। जो निजी कंपनियां उन्हें रोजगार देंगी, उन्हें भी सरकार प्रोत्साहन देगी। इसका बहुत बड़ा लाभ बिहार के युवाओं को भी होगा।
4-आरजेडी और कांग्रेस पर लगाया घुसपैठियों को समर्थन देने का आरोप
अवैध घुसपैठ के मुद्दे पर उन्होंने दावा किया कि बिहार के सीमावर्ती ज़िलों में जनसांख्यिकी तेज़ी से बदल रही है। पीएम मोदी ने आरजेडी और कांग्रेस पर घुसपैठियों का समर्थन करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "हम घुसपैठियों को बिहार के लोगों के अधिकार छीनने नहीं देंगे। राजद और कांग्रेस इन घुसपैठियों का समर्थन कर रहे हैं। वे तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं। बिहार के लोगों को ऐसी पार्टियों और उनके नेताओं से सावधान रहना चाहिए।
5-मगध क्षेत्र में 16,000 पक्के मकान दिए गए
प्रधानमंत्री ने ज़ोर देकर कहा कि दिन में बिहार में शुरू की गई परियोजनाओं से राज्य के लोगों को रोज़गार मिलेगा। उन्होंने कहा कि दिन में बिहार के मगध क्षेत्र में 16,000 पक्के मकान दिए गए और उनकी सरकार देश के हर गरीब परिवार को ऐसे आवास उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। मेरा एक बड़ा संकल्प है: जब तक हर जरूरतमंद को पक्का घर नहीं मिल जाता, मोदी चैन से नहीं बैठेगा। इसी सोच के साथ बीते 11 साल में 4 करोड़ से अधिक गरीबों को पक्के घर बनाकर दिए जा चुके हैं। गरीब के जीवन से मुश्किलें दूर करना, महिलाओं के जीवन को आसान बनाना मुझे जनता-जनार्दन का सेवक बनकर यही काम करने में सबसे ज़्यादा खुशी मिलती है।
6-बिहार की धरती से पाकिस्तान और आतंकियों को कड़ा संदेश
ऑपरेशन सिंदूर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा देश के नागरिकों की हत्या के बाद, उन्होंने बिहार में हमले का बदला लेने का अपना वादा पूरा किया। ऑपरेशन सिंदूर ने भारत की रक्षानीति की नई लकीर खींच दी है। अब भारत में आतंकवादी भेजकर, हमले कराके, कोई बच नहीं सकेगा। आतंकवादी चाहे पाताल में क्यों ना छिप जाएं, भारत की मिसाइलें उन्हें दफन करके ही रहेंगी। जब-जब किसी दुश्मन ने भारत को चुनौती दी है, बिहार देश की ढाल बनकर खड़ा हुआ है। इस धरती पर लिया गया हर संकल्प कभी खाली नहीं जाता। जब कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, हमारे निर्दोष नागरिकों को उनका धर्म पूछकर मारा गया था, तब मैंने बिहार की इस धरती से आतंकियों को मिट्टी में मिलाने की बात कही थी। आज दुनिया देख रही है बिहार की धरती से लिया गया संकल्प पूरा हो चुका है।
7-बिहार का विकास एनडीए सरकार की प्राथमिकता
बिहार का तेज विकास, केंद्र की एनडीए सरकार की बहुत बड़ी प्राथमिकता है। इसलिए आज बिहार चौतरफा विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। बीते वर्षों में पुरानी समस्याओं के समाधान तलाशे गए हैं और नई प्रगति के रास्ते बनाए गए हैं।
8- आरजेडी पर लगाया बिहार के भविष्य को अंधेरे में धकेलने का आरोप
आप याद कीजिए, लालटेन राज में यह क्षेत्र लाल आतंक में जकड़ा हुआ था। माओवादियों की वजह से शाम के बाद कहीं आना-जाना मुश्किल हो जाता था। गया जी जैसे शहर लालटेन राज में अंधेरे में डूबे रहते थे। हज़ारों गांव ऐसे थे जहां बिजली के खंभे तक नहीं पहुंचे थे। लालटेन राज ने पूरे बिहार के भविष्य को अंधेरे में धकेल दिया था। न शिक्षा थी, न रोजगार... बिहार की कितनी ही पीढ़ियों को इन लोगों ने बिहार से पलायन के लिए मजबूर कर दिया था। बिहार के लोगों को आरजेडी और उनके साथी सिर्फ अपना वोट बैंक मानते थे। उन्हें गरीब के सुख-दुख, गरीब के मान-सम्मान से कोई मतलब नहीं था।
9- पीएम मोदी ने कांग्रेस पर भी बोला हमला
आपको याद होगा कि कांग्रेस के एक मुख्यमंत्री ने मंच से कह दिया था कि अपने राज्य में बिहार के लोगों को घुसने नहीं देंगे। बिहार के लोगों से कांग्रेस की इतनी नफरत… कोई भूल नहीं सकता, कांग्रेस का बिहार के लोगों के प्रति दुर्व्यवहार देखने के बावजूद भी यहां आरजेडी वाले सोए पड़े थे।
10-पीएम मोदी ने सरकार की उपलब्धियों का किया बखान
आज ही गया जी की पावन भूमि से एक ही दिन में 12 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। इसमें ऊर्जा, स्वास्थ्य और शहरी विकास से जुड़े कई बड़े प्रोजेक्ट हैं। इनसे बिहार के उद्योगों को ताकत मिलेगी और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी बनेंगे। मैं इन परियोजनाओं के लिए बिहार के लोगों को बधाई देता हूं।