Thursday, May 02, 2024
Advertisement

जनता दल (यू) की बड़ी कार्रवाई, बिहार के उद्योग मंत्री श्याम रजक को पार्टी से निकाला

जनता दल (यू) की बड़ी कार्रवाई, बिहार के उद्योग मंत्री श्याम रजक को पार्टी से निकाला

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: August 16, 2020 20:12 IST
shyam Rajak- India TV Hindi
Image Source : FILE shyam Rajak

बिहार में चुनावों से पहले पार्टी में बगावत और निष्कासन का सिलसिला जारी है। जनता दल यूनाइटेड ने बिहार कैबिनेट में उद्योग मंत्री और जेडीयू के वरिष्ठ नेता श्याम रजक को पार्टी ने निकाल दिया है। इससे पहले पार्टी को सूत्रों से पता लगा था कि रजक पार्टी छोड़ने वाले हैं। इससे पहले ही पार्टी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की सहमति के बाद जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने यह आदेश जारी किया है।

बताया जा रहा था कि श्याम रजक सोमवार को मंत्रिमंडल से इस्तीफा देकर आरजेडी में शामिल हो सकते हैं। श्याम रजक ऐसा कुछ करते इससे पहले ही जेडीयू ने उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया।

जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसर बशिष्ट नारायण सिंह ने आदेश जारी कर कहा कि फुलवारी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्याम रजन को पार्टी की प्रामिक सदस्तयता से निलंबित करते हुए दल से निष्कासित कर दिया गया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement