Thursday, January 01, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बेगूसराय में अपराधियों का कहर, मंदिर में सो रहे पुजारी की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी

बेगूसराय में अपराधियों का कहर, मंदिर में सो रहे पुजारी की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी

पुजारी के करीबी लोगों का कहना है कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं थी। उनके पास ज्यादा जमीन भी नहीं थी, जिसके कारण कोई उनकी हत्या करना चाहे। मंदिर के पास ही कई लोगों के घर हैं, लेकिन किसी के पास अपराधियों को लेकर जानकारी नहीं है।

Edited By: Shakti Singh
Published : May 13, 2025 08:06 pm IST, Updated : May 13, 2025 08:06 pm IST
priest murder- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV मंदिर के पुजारी की हत्या

बेगूसराय पुलिस की लाख कोशिशें के बावजूद अपराधिक घटना थमने का नाम नहीं ले रहा। ताजा मामला बिहार के बेगूसराय से सामने आया है जहां बेखौफ अपराधियों ने मंदिर में सो रहे एक पुजारी की गोली मारकर हत्या कर सनसनी फैला दी। घटना लाखों थाना क्षेत्र के पंसल्ला गांव की है। मृतक की पहचान पंसल्ला गांव के वार्ड नंबर 13 के रहने वाले 55 वर्षीय शंभू सिंह के रूप में हुई है।

क्या है पूरा मामला

बेगूसराय में बेखौफ बदमाशों ने एक मंदिर के पुजारी की बीते रात गोली मारकर हत्या कर दी। घटना लाखों थाना क्षेत्र के पनसल्ला गांव की है। मृतक पुजारी की पहचान गांव के ही स्वर्गीय रामस्वरूप सिंह के 55 पुत्र शंभू सिंह के रूप में की गई है। सुबह लोगों को इस घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। पनसल्ला रामटोल स्थित मंदिर से पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर सभी पहलुओं पर जांच-पड़ताल कर रही है। परिजन किसी से भी विवाद से इनकार कर रहे हैं।

मृतक के परिजन ने क्या कहा 

मृतक के भतीजे प्रभात कुमार ने बताया कि शंभू सिंह गांव में ही घर से करीब 500 मीटर दूर एक दुर्गा मंदिर बनवाया था और एक अन्य सार्वजनिक मंदिर के भी पुजारी थे। वे रोज रात में खाना खाने के बाद मंदिर पर ही जाकर सोते थे। मंदिर के समीप उन्होंने एक गाय और घोड़ा पाल रखा था। रात में भी खाना खाकर मंदिर पर सोने चले गए। इसी दौरान देर रात बदमाशों ने गला एवं कंधे में दो गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। सुबह में जब काफी देर तक लोगों ने हलचल नहीं देखी तो मंदिर पर जाकर देखा। जहां उनकी लाश परी हुई थी। शंभू सिंह निःसंतान थे, जमीन भी उतनी नहीं थी, किसी से कोई विवाद नहीं था, फिर हत्या क्यों की गई, यह हम लोगों की समझ में भी नहीं आ रहा है। 

एसपी ने क्या कहा

एसपी मनीष ने बताया कि पनसल्ला स्थित अर्धनिर्मित छोटी दुर्गा मंदिर परिसर में शंभू सिंह की गोली मारकर हत्या करने की सूचना मिलते ही लाखो थाना की पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल की। परिजनों ने बताया है की शंभू सिंह के द्वारा ही मंदिर का निर्माण कराया जा रहा था तथा मंदिर के प्रांगण में ही सोता था। FSL टीम जांच कर रही है, घटना को गंभीरता से लेते हुए सदर-वन डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा घटना के सभी पहलुओं पर छानबीन की जा रही है। गांव में आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन करते हुए अपराधियों की पहचान की जा रही है। पोस्टमार्टम कराने सहित अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

(बेगूसराय से संतोष श्रीवास्तव की रिपोर्ट)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। बिहार से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement