Monday, January 12, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. प्रेमिका से मिलने गया प्रेमी शोर सुनकर हुआ फरार, ग्रामीणों ने बॉयफ्रेंड के दोस्त से ही जबरन करा दी शादी

प्रेमिका से मिलने गया प्रेमी शोर सुनकर हुआ फरार, ग्रामीणों ने बॉयफ्रेंड के दोस्त से ही जबरन करा दी शादी

बिहार के बांका जिले में एक युवती से मिलने आया प्रेमी ग्रामीणों का शोर सुनकर फरार हो गया। इसके बाद प्रेमी के साथ आए युवक को ही ग्रामीणों ने पकड़ लिया। ग्रामीणों ने प्रेमी के दोस्त के साथ युवती की जबरन शादी करा दी।

Edited By: Amar Deep
Published : Apr 22, 2025 10:45 am IST, Updated : Apr 22, 2025 10:52 am IST
प्रेमी के दोस्त से कराई जबरन शादी।- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV प्रेमी के दोस्त से कराई जबरन शादी।

बांका: जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां बोकनमा गांव में रविवार देर रात एक अनोखी और चौंकाने वाली घटना ने सबको हैरत में डाल दिया। दरअसल, एक युवक यहां अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए आया हुआ था, लेकिन ग्रामीणों को पता चलने के बाद युवक मौके से फरार हो गया। इसके बाद ग्रामीणों ने प्रेमी के साथ आए उसके दोस्त को ही पकड़ लिया और जबरन युवती से शादी करा दी। वहीं प्रेमी की जगह उसके दोस्त से युवती की शादी का मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।

दोस्तों के साथ मिलने गया था प्रेमी

मिली जानकारी के अनुसार, बांका थाना क्षेत्र के चोराकोल निवासी कुंदन यादव का बोकनमा गांव की यशोदा कुमारी से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। रविवार को कुंदन ने यशोदा को एक महंगा मोबाइल फोन भेंट किया। जब यह बात यशोदा के भाई संजय यादव को पता चली, तो उन्होंने बहन से पूछताछ की। पूछताछ में प्रेम संबंध की बात सामने आई। रविवार रात करीब ढाई बजे कुंदन अपने दोस्त फूलो कुमार (निवासी बूटवरिया) और चचेरे भाई पंकज कुमार के साथ यशोदा से मिलने बोकनमा गांव पहुंचा। कुंदन तो युवती से मिलने बहियार चला गया, जबकि फूलो और पंकज मंदिर के पास इंतजार कर रहे थे।

प्रेमी के फरार होने पर दोस्त से कराई शादी

इसी दौरान एक ग्रामीण ने दोनों को संदिग्ध स्थिति में देखा और शोर मचा दिया। शोर सुनकर कुंदन वहां से फरार हो गया, लेकिन फूलो और पंकज को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। सोमवार सुबह पंकज भी ग्रामीणों को चकमा देकर भाग निकला। इसके बाद गांव के लोगों और युवती के परिजनों ने मिलकर फूलो कुमार की यशोदा कुमारी से शादी करा दी। बताया जा रहा है कि दोनों का कोर्ट मैरिज भी बांका न्यायालय में संपन्न करा दिया गया है। इस अनोखे घटनाक्रम को लेकर पूरे इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। गांव वालों का कहना है कि लड़की की इज्जत की रक्षा के लिए यह कदम उठाया गया। वहीं, इस घटनाक्रम ने सामाजिक स्तर पर कई सवाल भी खड़े कर दिए हैं। (इनपुट- दीपक कुमार सिंह)

यह भी पढ़ें- 

रिटायर्ड DGP मर्डर केस में बड़ा खुलासा: मां बेटी ने मिलकर की थी हत्या? सामने आई चौंकाने वाली बात-VIDEO

राजस्थान: घर से लड़की को घसीटकर निकाला और ले गए, कुछ दिन पहले हुई थी लव मैरिज; सामने आया CCTV फुटेज

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। बिहार से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement