Tuesday, December 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. IPL खेलेंगे पप्पू यादव के बेटे, इस टीम ने खरीदा, जानिए कितनी लगी बोली

IPL खेलेंगे पप्पू यादव के बेटे, इस टीम ने खरीदा, जानिए कितनी लगी बोली

IPL के खिलाड़ियों की मिनी निलामी में पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन पर बोली लगी। हाल ही में दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर रहे।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Dec 16, 2025 10:43 pm IST, Updated : Dec 16, 2025 11:21 pm IST
पहली बार आईपीएल में दिखेंगे पप्पू यादव के बेटे- India TV Hindi
Image Source : FILE (PTI) पहली बार आईपीएल में दिखेंगे पप्पू यादव के बेटे

IPL auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 19वें सीज़न के लिए मंगलवार 16 दिसंबर को अबू धाबी में आयोजित मिनी नीलामी में कई बड़े नाम शामिल हुए। इस ऑक्शन में एक तरफ जहां ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने रिकॉर्ड तोड़ कीमत हासिल की, तो वहीं बिहार के पूर्णिया से लोकसभा सांसद पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन पर भी बोली लगी।

कैमरन ग्रीन ने रचा इतिहास

IPL ऑक्शन 2025 में सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन उभरे। उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने भारी-भरकम 25.20 करोड़ रुपये की राशि में अपनी टीम में शामिल किया है।

पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन की IPL में एंट्री

नीलामी में राजनीतिक गलियारों से जुड़े एक युवा क्रिकेटर को भी जगह मिली। बिहार के पूर्णिया लोकसभा सांसद पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन को तीन बार की चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 30 लाख की बेस प्राइस पर खरीद लिया।

दिल्ली प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन

29 वर्षीय सलामी बल्लेबाज सार्थक रंजन घरेलू क्रिकेट में अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं। दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) 2025 में उन्होंने नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 11 मैचों की 10 पारियों में 55 के एवरेज से 495 रन बनाए। इनमें चार अर्धशतक शामिल थे, जबकि उनका बेस्ट स्कोर 82 रन रहा। सार्थक ने इस दौरान 56 चौके और 18 छक्के जड़े। वह DPL 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर रहे।

सार्थक रंजन एक मजबूत राजनीतिक पृष्ठभूमि से आते हैं। वह पिछले साल मार्च में उस समय सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने अपने पिता पप्पू यादव के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी।

ये भी पढ़ें-

IPL 2026 में किस टीम का समर्थन करेंगे CM उमर अब्दुल्ला? कर दिया खुलासा, कारण भी बताया

IPL 2026 ऑक्शन हुआ खत्म कुल 77 प्लेयर्स बिके, यहां देखें सभी 10 टीमों का फुल स्क्वाड

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement