Sunday, December 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. मुजफ्फरपुर: नशे में धुत पिकअप ड्राइवर ने दो बाइक को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौके पर मौत, चौथा बाल-बाल बचा

मुजफ्फरपुर: नशे में धुत पिकअप ड्राइवर ने दो बाइक को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौके पर मौत, चौथा बाल-बाल बचा

स्थानीय लोगों ने बताया कि पिकअप ड्राइवर नशे में था। उसने पीछे से दो बाइक को टक्कर मारी। इनमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई। चौथी बाइक सामने से टकराई और उसमें सवार युवक बच गया।

Edited By: Shakti Singh
Published : Mar 14, 2025 08:11 pm IST, Updated : Mar 14, 2025 08:11 pm IST
Mujaffarpur accident- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV मुजफ्फरपुर सड़क हादसा

बिहार के मुजफ्फरपुर में होली के दिन पिकअप ने तीन बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार हवा में उछल गए। इस हादसे में ससुर-दामाद समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पीड़ित होली की मार्केटिंग कर लौट रहे थे। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। यह हादसा अहियारपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर चौक के पास हुआ। यहां तेज रफ्तार पिकअप ने तीन बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। 

टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। बाइक पर सवार लोग दूर जाकर गिरे। एक ही बाइक पर ससुर-दामाद बैठे थे, जो होली की मार्केटिंग कर गांव लौट रहे थे। दूसरी बाइक पर एक युवक सवार था वह भी अपने घर लौट रहा था। तीसरी बाइक पर बैठा युवक बाल-बाल बच गया। पूरी घटना पास के घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।

कैसे हुआ हादसा?

स्थानीय लोगों को कहना है कि पिकअप का ड्राइवर नशे में था इस कारण हादसा हुआ। पिकअप काफी तेज रफ्तार में था और उसने दो बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। एक बाइक में ससमुर-दामाद थे और दूसरी बाइक में एक युवक था। इन तीनों को पिकअप ने कुचल दिया और तीनों की मौके पर मौत हो गई। तीसरी बाइक सामने से पिकअप से टकराई। इसमें सवार युवक सड़क किनारे जाकर गिर गया और उसकी जान बच गई।

आरोपी ड्राइवर फरार

हादसे के बाद पिकअप ड्राइवर वाहन सहित मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। बताया जा रहा है कि रामपुर हरि थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव के रहने वाले सुधाकर साहनी अपने दामाद के साथ शहर से गांव लौट रहे थे। इनकी बाइक के पीछे दूसरी बाइक पर मोहनपुर के रहने वाले सुबोध कुमार आ रहे थे, जिस पिकअप से हादसा हुआ वह सीतामढ़ी की ओर से आ रहा था। लोगों के मुताबिक पिकअप की स्पीड काफी ज्यादा थी, जिसने पीछे से दोनों बाइक को रौंद दिया। इस कारण तीनों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं तीसरा बाइक सामने से आ रहा था पिकअप से टच होने के बाद वह अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरा, जिससे युवक की जान बच गई।

(मुजफ्फरपुर से संजीव कुमार की रिपोर्ट)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement