Monday, December 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. VIDEO: बिहार में सासाराम के कांग्रेस सांसद मनोज कुमार को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, पुलिस के सामने फोड़ दिया सिर

VIDEO: बिहार में सासाराम के कांग्रेस सांसद मनोज कुमार को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, पुलिस के सामने फोड़ दिया सिर

सासाराम के कांंग्रेस सांसद मनोज कुमार को बदमाशों ने मारपीट कर घायल कर दिया है। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Jan 30, 2025 04:33 pm IST, Updated : Jan 30, 2025 08:23 pm IST
सांसद मनोज कुमार को लगी चोट- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV सांसद मनोज कुमार को लगी चोट

कैमूरः कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के नाथोपुर गांव के पास स्थित सासाराम संसदीय क्षेत्र के सांसद मनोज कुमार के भाई के स्कूल के पास पैक्स चुनाव जीतने के बाद जुलूस लेकर जा रहे लोगों और विद्यालय के बस चालको बीच भिड़ंत हो गई। बीच बचाव करने आए सांसद मनोज कुमार को भी बदमाशों ने मारपीट कर घायल कर दिया गया।

सांसद के सिर में लगी चोट

बताया जा रहा है कि सांसद को सिर में चोट आई है। सूचना मिलते ही कैमूर एसपी मोहनिया डीएसपी मोहनिया एसडीम सहित भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सांसद को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल मोहनिया भिजवाया गया है। जहां उपचार चल रहा है। वहीं पुलिस की मौजूदगी में सारे बच्चों को विद्यालय से उनके घर भेजा गया।

इस वजह से हुआ था विवाद

जानकारी देते हुए सांसद के भाई मृत्युंजय भारती ने बताया की मतगणना का रिजल्ट आने के बाद लोग जुलूस लेकर जा रहे थे। इसी में वह लोग बदमाशी करने लगे। हमारे बस के चालक को पीट दिए। सांसद जब आए तो किसी तरह समझाकर लोगों को यहां से भेज दिया। फिर बाद में आठ दस लोग लाठी डंडा और भाला लेकर विद्यालय के पास आए और हंगामा करने लगे। जब सांसद  समझाने के लिए गए तो उन पर हमला कर दिया। उनका सिर फट गया। हम लोग न्याय चाहते हैं। 

यहां देखें- वीडियो 

डीएसपी प्रदीप कुमार ने दी ये जानकारी

मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया भरीगांवा के लोगों से विद्यालय को लेकर विवाद चल रहा था। इसी बीच में विवाद बढ़ा और मारपीट की गई। सांसद सहित आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। सांसद का उपचार चल रहा है। वहां पर एसपी सहित भारी संख्या में फोर्स तैनात है। फिलहाल आरोपी वारदात के बाद से फरार हैं। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। 

(कैमूर से मुकुल जायसवाल की रिपोर्ट)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement