Thursday, November 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार: NDA में सीट शेयरिंग का हुआ ऐलान, जानें BJP-JDU समेत किस पार्टी को मिली कितनी सीट

बिहार: NDA में सीट शेयरिंग का हुआ ऐलान, जानें BJP-JDU समेत किस पार्टी को मिली कितनी सीट

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में सीट शेयरिंग का ऐलान कर दिया गया है। इसमें बीजेपी को 101 सीटें जबकि जेडीयू को भी 101 सीटें मिली हैं।

Reported By : Devendra Parashar Edited By : Amar Deep Published : Oct 12, 2025 06:19 pm IST, Updated : Oct 13, 2025 06:26 am IST
एनडीए के शीर्ष नेता।- India TV Hindi
Image Source : PTI/FILE एनडीए के शीर्ष नेता।

बिहार में विधानसभा चुनाव का ऐलान कर दिया गया है। दो चरणों में होने वाले चुनाव से पहले एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर तमाम बैठकें चल रही थीं। इस बीच आज रविवार को एनडीए में सभी दलों ने मिलकर सीट शेयरिंग पर फार्मूला तय कर लिया। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए एनडीए की सीट शेयरिंग का फार्मूला बताया। उन्होंने एनडीए में हुई सीट शेयरिंग का एक्स पर ऐलान किया है। इसमें बीजेपी को 101 सीटें, जबकि जेडीयू को भी 101 सीटें मिली हैं।

धर्मेंद्र प्रधान ने दी जानकारी

बीजेपी नेता और बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "हम एनडीए के साथियों ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में सीटों का वितरण पूर्ण किया। BJP-101, JDU-101, LJP (R)-29, RLM-06 और HAM-06; एनडीए के सभी दलों के कार्यकर्ता और नेता इसका हर्षपूर्वक स्वागत करते हैं। बिहार है तैयार, फिर से एनडीए सरकार।"

सभी दलों ने जताई सहमति

बता दें कि बिहार में इस बार दो चरणों के तहत विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। एनडीए में बीजेपी और अन्य घटक दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर कई दिनों से लगातार बैठकों का दौर जारी था, जो आज समाप्त हुआ। फिलहाल बीजेपी और जेडीयू को 101-101 सीटें मिली हैं। इसके अलावा लोजपा (रामविलास) को 29, RLM को 06 और HAM को भी 06 सीटें मिली हैं। सीट शेयरिंग के बाद सभी दलों के प्रमुख नेताओं ने इस पर सहमति जताई है। 

बिहार चुनाव में एनडीए

सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप देने के साथ ही एनडीए के सहयोगी अब 6 और 11 नवंबर, 2025 को होने वाले दो चरणों के चुनावों से पहले उम्मीदवारों के चयन और अपने अभियान शुरू करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। भाजपा और जद(यू) दोनों ही सबसे ज़्यादा विधानसभा सीटों के लिए प्रमुख दावेदार हैं, जबकि छोटे सहयोगी अपने-अपने आवंटित निर्वाचन क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति मजबूत करने का लक्ष्य बना रहे हैं। बिहार में सत्ता हासिल करने की उनकी कोशिश में एनडीए का मजबूत संगठनात्मक आधार और एकजुट रणनीति एक बड़ी ताकत मानी जा रही है।

यह भी पढ़ें-

भोजपुरी स्टार और बीजेपी नेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह लड़ेंगी बिहार विधानसभा चुनाव, खुद पिता ने दी जानकारी

छिंदवाड़ा में हुई मौतों के लिए कमलनाथ ने राज्य सरकार पर साधा निशाना, उठाई मुआवजे की मांग

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement