Sunday, May 05, 2024
Advertisement

ब्रिक्स बैंक अप्रैल 2016 तक स्थानीय मुद्रा में कर्ज देना शुरू कर देगा: कामत

नई दिल्ली: भारत समेत पांच ब्रिक्स देशों द्वारा गठित नव विकासबैंक (NDB) अगले साल अप्रैल से स्थानीय मुद्रा में कर्ज देना शुरू कर देगा और यह मुख्य रूप से सदस्य देशों की कर्ज की जरूरत

India TV Business Desk India TV Business Desk
Published on: July 10, 2015 15:49 IST
ब्रिक्स बैंक अप्रैल 2016...- India TV Hindi
ब्रिक्स बैंक अप्रैल 2016 तक स्थानीय मुद्रा में कर्ज देना शुरू कर देगा

नई दिल्ली: भारत समेत पांच ब्रिक्स देशों द्वारा गठित नव विकासबैंक (NDB) अगले साल अप्रैल से स्थानीय मुद्रा में कर्ज देना शुरू कर देगा और यह मुख्य रूप से सदस्य देशों की कर्ज की जरूरत पर ध्यान देगा। यह बात बैंकिंग जगत की जानी-मानी हस्ती और एनडीबी के प्रमुख के वी कामत ने कही। कामत ने कहा कि अन्य देशों को सदस्य बाने के विषय में फैसला इसका संचालन मंडल बैंक अगले कुछ महीनों में करेगा। उन्होंने एजेंसी से बातचीत के दौरान कहा  मुझे लगता है कि हम अगले साल पहली तिमाही की शुरुआत कभी कर्ज देने की प्रक्रिया शुरू कर देंगे । विचार यह है कि अगले साल अप्रैल तक हम सभी सदस्य देशों के लिए कर्ज के संबंध में परियोजनाओं की स्थिति तैयार कर लेंगे।

उन्होंने कहा कि एनडीबी के सदस्य देशों - ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका को विकास के लिए संसाधनों की भारी आवश्यकता है। यह बैंक अपने सदस्यों के लिए कर्ज सहायता के विभिन्न तरीकों को अपनाने पर विचार करेगा। इस बैंक का गठन 100 अरब डालर की अधिकृत पूंजी से किया गया है। ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने आए कामत ने कहा मूल रूप से यह कर्ज है जिस पर हम विचार कर रहे हैं। हम कर्ज की विभिन्न योजनाओं पर हम विचार कर रहे हैं। शिखर बैठक में बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सदस्य देशों के अन्य सदस्य देशों ने हिस्सा लिया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement