Sunday, May 05, 2024
Advertisement

होम लोन पर 10 प्रतिशत तक ब्याज लेगा SBI

मुंबई: भारतीय स्टेट बैंक ने भले ही अपनी आधार दर को घटाकर 9.3 प्रतिशत कर दिया हो लेकिन उसके होम लोन धारकों को 10 प्रतिशत तक ब्याज देना पड़ेगा जो कि आधार दर से 0.7

Agency Agency
Updated on: October 05, 2015 12:25 IST
होम लोन पर 10 प्रतिशत तक...- India TV Hindi
होम लोन पर 10 प्रतिशत तक ब्याज लेगा SBI

मुंबई: भारतीय स्टेट बैंक ने भले ही अपनी आधार दर को घटाकर 9.3 प्रतिशत कर दिया हो लेकिन उसके होम लोन धारकों को 10 प्रतिशत तक ब्याज देना पड़ेगा जो कि आधार दर से 0.7 प्रतिशत तक अधिक है। इस तरह से बैंक की होम लोन ब्याज दर में वास्तविक अधिकतम कटौती 0.20 प्रतिशत तक ही होगी। आधार दर के उपर उंचे मार्जिन का मतलब है कि ग्राहकों को एक करोड़ रुपए से अधिक राशि के होम लोन पर वही ब्याज देना होगा। उल्लेखनीय है कि भारतीय रिजर्व बैंक की हालिया मौद्रिक नीति के बाद स्टेट बैंक SBI ने अपनी आधार दर को 0.40 प्रतिशत घटाकर 9.30 प्रतिशत करने की घोषणा की थी।

बैंक के एक करोड़ रुपए से अधिक राशि वाले मैक्सगैन होम लोन :महिलाओं हेतु: की ब्याज दर 9.75 प्रतिशत है जिसमें केवल 0.20 प्रतिशत की कमी होगी। वहीं अन्य ग्राहकों के लिए यह 10 प्रश्तिात पर ही अपरिवर्तित रहेगी भले ही बैंक ने अपनी आधार दर में 0.40 प्रतिशत की कटौती की हो। बैंक की संशोधित ब्याज दरें कल से प्रभावी हो रही है। वाणिज्यिक रियल इस्टेट :सीआरई: मैक्सगैन ऋण खंड में SBI महिला ग्राहकों से आधार दर से 0.65 प्रतिशत तक ज्यादा या 9.95 प्रतिशत की दर से ब्याज वसूलेगा जबकि अन्य ग्राहकों के लिए यह दर 10 प्रतिशत रहेगी।

बैंक के प्रवक्ता से इस बारे में तत्काल टिप्पणी नहीं ली जा सकी लेकिन बैंक के अधिकारियों ने आधार दर से अधिक ब्याज दर रखने को उचित ठहराया और कहा कि दिसंबर 2013 के बाद से वास्तविक आवास रिण ब्याज दर में कटौती 0.75 प्रतिशत हुई है जबकि आधार दर में कटौती 0.70 प्रतिशत रही है। अधिकारियों के अनुसार अन्य बैंकों की आधार दर अब भी 9.55 प्रतिशत उंची बनी हुई है जबकि दिसंबर 2013 में भी यह SBI की 10 प्रतिशत के मुकाबले 10.3 प्रतिशत थी। उल्लेखनीय है कि 29 सितंबर को रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगगत ब्याज दर में कटौती के बाद अपनी आधार दर में कटौती की घोषणा करने वाले शुरुआती बैंकों में SBI भी शामिल था। SBI ने अपनी न्यूनतम उधारी दर या आधार दर में 0.40 प्रतिशत कटौती की घोषणा की जो कि पांच अक्तूबर यानी कल से प्रभावी होगी। हालांकि तीन अक्तूबर को सभी स्थानीय मुख्यालयों को भेजे परिपत्र में बैंक ने विभिन्न श्रेणी के ऋणों पर कल से लागू होने वाली दरों का ब्यौरा दिया है।

इसके अनुसार बैंक की महिला ग्राहकों को आधार दर से 0.20 प्रतिशत अधिक ब्याज देना होगा इस तरह से कल से उनके लिए आवास ऋण की प्रभावी ब्याज दर 9.50 प्रतिशत रहेगी जो फिलहाल 9.70 प्रतिशत है। बैंक महिलाओं को सस्ती दर पर होम लोन देते हैं। नई व्यवस्था के तहत महिलाओं के लिए आवास ऋण पर ब्याज को आधार दर से उपर रखने की व्यवस्था लागू की गई है जो फिलहाल 0.20 प्रतिशत ऊपर रखी गई है। वहीं अन्य ग्राहकों के लिए ब्याज दर आधार दर से 0.25 प्रतिशत ऊंची होगी। इस तरह उन्हें 9.55 प्रतिशत की दर पर कर्ज मिलेगा जबकि अभी यह दर 9.75 प्रतिशत है। इस तरह से वास्तविक कटौती 0.20 प्रतिशत होगी। एक करोड़ रुपए से अधिक के मैक्सगेन आवास ऋण पर महिला ग्राहकों के लिए ब्याज दर घटकर 9.75 प्रतिशत पर आ जाएगी। अन्य ग्राहकों के लिए यह 9.8 प्रतिशत रहेगी। अभी इनके लिए दरें क्रमश: 9.95 प्रतिशत व दस प्रतिशत है। वहीं CRI मैक्सगेन योजना में महिला ग्राहकों के लिए आवास ऋण की ब्याज दर अब 9.95 प्रतिशत जबकि अन्य ग्राहकों के लिए 10 प्रतिशत होगी। बैंक ने कहा कि ये दरें सभी प्रकार के रिणों पर लागू होंगी। बैंक अब आवास रिण पर ब्याज में आगे कोई रियायत नहीं देगा।

यह भी पढ़ें-

RBI के फैसले के बाद, विकास में तेजी आएगी: जेटली

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement