
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में पांच वर्षीय बच्ची से रेप की कोशिश और हत्या के मामले में पुलिस ने 13 वर्षीय एक लड़के को पकड़ा है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक निर्माणाधीन आवासीय कॉलोनी में बच्ची से रेप की कोशिश और हत्या के आरोप में पुलिस ने एक लड़के को पकड़ा है।
बच्ची लापता हो गई थी
बिलासपुर जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) रजनेश सिंह ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि सरकंडा क्षेत्र की एक निर्माणाधीन कॉलोनी में सोमवार की शाम एक बच्ची लापता हो गई थी, जिसका शव मंगलवार को निर्माणाधीन मकान में मिला। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस दल को घटनास्थल भेजा गया और बच्ची का शव बरामद किया गया। शव के सिर और अन्य अंगों पर चोट के निशान थे।
मजदूरी करते हैं माता-पिता
उन्होंने बताया कि जिस जगह पर घटना हुई है वहां पर सैकड़ों मकान निर्माणाधीन है और इसमें एक हजार से अधिक महिला पुरुष मजदूर अपने बच्चों के साथ निवास करते हैं। जिस बच्ची की हत्या हुई है उसके माता-पिता भी मजदूरी करते हैं और कॉलोनी में ही बने मजदूरों के क्वार्टर में रहते हैं। जिले के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना की जांच के दौरान पता चला कि आरोपी निर्माणाधीन कॉलोनी में ही रहता है। सीसीटीवी कैमरे की जांच के दौरान एक लड़का बच्ची को अपने साथ ले जाता हुआ दिखाई दिया। पूछताछ में लड़के ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
लड़के ने बताया- अश्लील फिल्में देखता था
उन्होंने बताया, "पूछताछ के दौरान लड़के ने बताया कि वह अश्लील फिल्में देखता था। शाम को जब उसने बच्ची को अकेले देखा तो उसे अपने साथ निर्माणाधीन मकान में ले गया और उससे रेप करने की कोशिश की। जब बच्ची ने इसका विरोध किया तब उसने पत्थर और लकड़ी से मारकर उसकी हत्या कर दी।" सिंह ने बताया कि लड़के को हिरासत में ले लिया गया है। आरोपी के नाबालिग होने के कारण उसके खिलाफ बाल कल्याण अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई की जा रही है। उसे जल्द ही किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
ये भी पढ़ें-
समुद्र तट पर बह कर आया रहस्यमयी लोहे का विशाल टुकड़ा, लिखा है- 'AMS 6', देखिए VIDEO
आंधी-तूफान के साथ बारिश होने से पहले तपी दिल्ली, मौसम विभाग ने दिया अपडेट