Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. मां को गाली देने पर पोते ने की दादी की हत्या, दूसरे मामले में बेटे ने पिता को मार डाला

मां को गाली देने पर पोते ने की दादी की हत्या, दूसरे मामले में बेटे ने पिता को मार डाला

शव पोस्टमार्टम के बाद रिश्तेदारों को सौंप दिया गया है। मामले में विस्तृत जांच की जा रही है। पोते की पहचान सचिन कोसरे के रूप में हुई है।

Edited By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Jun 15, 2024 23:49 IST, Updated : Jun 15, 2024 23:49 IST
Grandson killed grandmother- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE PIC पोते ने की दादी की हत्या

सिवनी: मध्य प्रदेश में सिवनी के एक गांव में मां को गाली देने पर 23 साल के युवक ने 60 वर्षीय दादी की कथित रूप से कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। वहीं, जिले में एक अन्य मामले में जमीन के विवाद को लेकर 30 वर्षीय पुत्र ने अपने 55 साल के पिता की कथित रूप से पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

क्या है पूरा मामला?

बरघाट थाने के प्रभारी मोहनीश सिंह बैस ने बताया कि पोते द्वारा कथित रूप से दादी की हत्या करने की घटना बृहस्पतिवार रात को जिला मुख्यालय से 18 किमी दूर बालाघाट मार्ग पर स्थित बोरीकला गांव की है। उन्होंने कहा, 'नागपुर में पिता के साथ मजदूरी करने गई मां के संबंध में दादी द्वारा अपशब्द कहने पर आरोपित पोते सचिन कोसरे ने अपना आपा खो दिया और घर में रखी कुल्हाड़ी से फूलवंता बाई के सिर पर वार कर दिया, जिससे वृद्ध महिला की मौत हो गई।'

अधिकारी ने कहा कि हत्या के बाद जुर्म छिपाने के लिए आरोपी ने रिश्तेदारों को फोन करके बताया कि घर में गिरने से सिर में लगी चोट के कारण दादी की मौत हो गई है, लेकिन घर पहुंचने पर रिश्तेदारों को सारी सच्चाई का पता चल गया। बाद में घटना की जानकारी बरघाट पुलिस को दी गई। बैस ने बताया कि हत्या के आरोप में सचिन को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। 

उन्होंने कहा कि शव पोस्टमार्टम के बाद रिश्तेदारों को सौंप दिया गया है। मामले में विस्तृत जांच की जा रही है। वहीं, एक अन्य मामले में बृहस्पतिवार को सिवनी जिले के घंसौर थाना अंतर्गत सुचानमेटा गांव में 30 साल के बेटे ने जमीनी विवाद को लेकर अपने 55 वर्षीय पिता की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। 

घंसौर थाना प्रभारी अनिल पटेल ने बताया, 'पुलिस ने आरोपी काशीराम उइके को गिरफ्तार कर लिया। 55 वर्षीय सुमेरीलाल से जमीन को लेकर बेटे का विवाद चल रहा था। सुमेरीलाल ने अपने नाम की जमीन किसी को बेच दी थी जबकि उसका इकलौता बेटा काशीराम जमीन न बेचने की जिद पर अड़ा था।' पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद रिश्तेदारों को सौंप दिया है। (इनपुट: भाषा)

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement