Saturday, January 31, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. Madhya Pradesh: खंभे से बांध कर की युवक-युवती की पिटाई, बच्ची को किडनेप करने का किया था प्रयास

Madhya Pradesh: खंभे से बांध कर की युवक-युवती की पिटाई, बच्ची को किडनेप करने का किया था प्रयास

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में गुना जिले के एक गांव के लोगों ने 13 साल की बच्ची का कथित रूप से अगवा कर रहे युवक-युवती को खंभे से बांध कर पीटा। इस घटना से गुस्साए लोगों ने नेशनल हाइवे-46 पर जाम लगा दिया।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Oct 14, 2022 07:38 pm IST, Updated : Oct 14, 2022 07:39 pm IST
Representational Image- India TV Hindi
Image Source : PTI Representational Image

Highlights

  • घटना मध्य प्रदेश में गुना जिले के एक गांव की है
  • आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है: पुलिस

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में गुना जिले से एक 13 साल की बच्ची को कथित रूप से किडनैप करने की कोशिश करने वाले युवक-युवती को खंभे से बांध कर पीटने का मामला सामने आया है। पुलिस के अधिकारी के मुताबिक राज्या के गुना जिले के लहरचा गांव निवासी 13 साल की छात्रा को आरोपियों ने कोचिंग जाते टाइम किडनेप करने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि छात्रा सुबह 6 बजे पैदल कोचिंग जा रही थी। आरोपियों ने उसी दौरान बीनागंज रोड पर उसको अगवा करने की कोशिश की, लेकिन छात्रा उनके चंगुल से भाग निकलने में कामयाब रही। 

गुस्साए लोगों ने हाइवे किया जाम

पुलिस अधिकारी ने बताया कि छात्रा ने घर पहुंचकर अपने पिता को घटना के बारे में बताया और बाइक से उसे कोचिंग छोड़ने को कहा। उन्होंने बताया कि रास्ते में छात्रा ने उसकी किडनैपिंग का प्रयास करने वाले युवक-युवती को देखा और अपने पिता को यह बात बताई। उन्होंने बताया कि छात्रा के पिता ने और दूसरे लोगों की मदद से आरोपी युवक-युवती को पकड़ लिया और दोनों को खंभे में बांधकर उनकी पिटाई की। इसके बाद में दोनों को पुलिस को सौंप दिया गया। वहीं, इस घटना से नाराज कुछ लोगों ने नेशनल हाइवे-46 पर जाम लगा दिया। चांचौड़ा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) दिव्या राजावत ने बताया कि पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम खुलवाया। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। 

गौतमबुद्ध नगर: बहला-फुसलाकर किया था अगवा

हाल में गौतमबुद्ध नगर में थाना कासना पुलिस ने एक किशोरी को अगवा करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर उसके चंगुल से किशोरी को बचाया था। पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने किशोरी से बलात्कार करने की बात स्वीकार की। एक पुलिस अधिकारी मुताबिक थाना कासना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी 14 वर्षीय बेटी को अर्जुन पुत्र लीलू बहला-फुसलाकर अगवा कर ले गया है। पुलिस ने बीते शुक्रवार को अर्जुन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से किशोरी को मुक्त कराया। अधिकारी के मुताबिक आरोपी पूर्व में भी किशोरी को एक बार बहला- फुसलाकर अगवा कर चुका है और इस मामले में जनपद गाजियाबाद के मसूरी थाने में मुकदमा दर्ज है।

Latest Crime News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। क्राइम से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement