उत्तर प्रदेश के औरैया में मेरठ सौरभ हत्याकांड की ही तरह एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रची और दो लाख रुपये की सुपारी देकर पति की हत्या करा दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले में आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है और साथ ही हत्या का सुपारी लेने वाले सुपारी किलर को भी गिरफ्तार कर लिया है। प्रगति ने अपने प्रेमी अनुराग को बताया था कि दिलीप अमीर है और अगर उसे रास्ते से हटा दिया जाए, तो वे दोनों अच्छे तरीके से जीवन जी सकते हैं। बस बन गया मौत का प्लान।
दिल में प्रेमी और घर में पति, परेशान थी प्रगति
पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने बताया कि मृतक का नाम दिलीप है जिसकी शादी बीते 5 मार्च 2025 को प्रगति के साथ हुई थी। दीपक हाइड्रा चलाने का काम करता था। शादी हो जाने के बाद भी प्रगति का प्रेम संबंध अपने ही गांव के अनुराग उर्फ बबलू उर्फ मनोज यादव के साथ थे। इस वजह से वह अपने पति को पसंद नहीं करती थी और इसे लेकर दोनों की अनबन होती रहती थी। प्रगति की शादी उसकी मर्जी के खिलाफ हुई थी। उसके दिल में अनुराग था जबकि उसे दीपक के साथ जिंदगी बितानी पड़ेगी, इससे वह बहुत परेशान थी।
पति की मौत का बना डाला खौफनाक प्लान
प्रगति ने अनुराग के साथ जीवन बिताने की ठानी और फिर उसने दीपक को अपने और अनुराग के बीच से हटाने का प्लान बनाया। उसके इस प्लान में उसका प्रेमी बबलू उर्फ मनोज भी शामिल था। दोनों ने मिलकर दिलीप को रास्ते से हटाने की साजिश रची और उन्होंने सुपारी किलर रामजी नागर को दो लाख रुपये की सुपारी देकर दिलीप की हत्या का काम सौंपा। पैसे लेने के बाद रामजी नागर ने दिलीप को धोखे से बुलाया और अपनी बाइक में बैठा कर खेतों की तरफ ले गया, जहां उसने दिलीप की गोली मारकर हत्या कर दी और उसे मरा हुआ समझकर फरार हो गया।
पुलिस कर रही तहकीकात
पुलिस ने घटना की तहकीकात करते हुए सुपारी किलर रामजी नागर को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस मिले। उसके बाद पुलिस ने अनुराग यादव नामक एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया, जो दिलीप की पत्नी के गांव का रहने वाला है। इस घटना में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें रामजी नागर, अनुराग यादव और प्रगति यादव शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि इस घटना की जांच की जा रही है।