Monday, April 29, 2024
Advertisement

दिल्ली में कोविड-19 के 10756 नये मामले, संक्रमण दर घट कर 18.04 प्रतिशत हुई

दिल्ली के अस्पतालों में कोविड रोगियों के लिए 15,557 बिस्तर हैं और उनमें से 2,656 (17.07 प्रतिशत) पर मरीज भर्ती हैं।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: January 21, 2022 23:44 IST
Coronavirus, Delhi Coronavirus, Omicron, Omicron Delhi, Omicron Delhi Death- India TV Hindi
Image Source : PTI REPRESENTATIONAL दिल्ली में शुक्रवार को एक दिन में कोविड-19 के 10,756 नये मामले सामने आये।

Highlights

  • दिल्ली में जनवरी में अब तक इस बीमारी से 434 लोगों की मौत हो चुकी है।
  • दिल्ली में गुरुवार को 12,306 मामले सामने आये थे और 43 लोगों की मौत हुई थी।
  • दिल्ली में 61,954 ऐक्टिव कोविड-19 केस में से 48,356 घर पर पृथकवास में हैं।

नयी दिल्ली: दिल्ली में एक दिन में कोविड-19 के 10,756 नये मामले सामने आये और संक्रमण के कारण 38 और मरीजों की मौत हो गई, जबकि संक्रमण दर घटकर 18.04 प्रतिशत हो गई। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को साझा किए गए आंकड़ों से मिली जानकारी के मुताबिक, जनवरी में अब तक इस बीमारी से 434 लोगों की मौत हो चुकी है। बुलेटिन में कहा गया है कि गुरुवार को 59,629 कोविड जांच की गई, जबकि एक दिन पहले 57,290 जांच की गई थी। दिल्ली में गुरुवार को कोविड-19 के 12,306 मामले सामने आये थे और 43 लोगों की मौत हुई थी, जबकि संक्रमण दर 21.48 प्रतिशत थी।

दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती हैं 2,656 मरीज

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली के अस्पतालों में कोविड रोगियों के लिए 15,557 बिस्तर हैं और उनमें से 2,656 (17.07 प्रतिशत) पर मरीज भर्ती हैं। कुल 2,656 कोविड मरीज अस्पतालों में हैं और उनमें से 156 वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। इसमें कहा गया है कि दिल्ली में 61,954 ऐक्टिव कोविड-19 केस में से 48,356 घर पर पृथकवास में हैं। दिल्ली सरकार ने गुरुवार को एक आदेश जारी करके, निजी अस्पतालों और प्रयोगशालाओं में पारंपरिक आरटी-पीसीआर जांच की दर 300 रुपये कर दी थी, जो पहले 500 रुपये थी। वहीं, रैपिड एंटीजेन टेस्ट की कीमत 300 रुपये से घटाकर 100 रुपये कर दी गई।

...तो पूरी दिल्ली में विरोध प्रदर्शन करेंगे व्यापारी
इस बीच व्यापारियों ने शहर में सप्ताहांत कर्फ्यू और दुकानों के लिए ऑड-ईवन नियम जारी रखने के दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के फैसले पर कड़ी नाराजगी जताते हुए प्रदर्शन की धमकी दी है। चैंबर ऑफ ट्रेडर्स इंडस्ट्री (CTI) के पदाधिकारियों ने कहा कि अगर दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) अगले 2 से 3 दिनों में अपने फैसले में बदलवाव नहीं करेगा, तो वे पूरे दिल्ली में विरोध प्रदर्शन करेंगे। CTI अध्यक्ष बृजेश गोयल ने एक बयान में कहा कि DDMA प्रमुख और उपराज्यपाल अनिल बैजल के वीकेंड कर्फ्यू जारी रखने के फैसले से दिल्ली के 20 लाख व्यापारी बेहद निराश हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement