Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में कोरोना प्रतिबंधों में और मिलेगी छूट, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिए संकेत

दिल्ली में कोरोना प्रतिबंधों में और मिलेगी छूट, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिए संकेत

स्वास्थ्य मंत्री जैन ने कहा कि, विशेषज्ञों ने चेतावनी दी थी कि दिल्ली में इस लहर के दौरान रोजाना एक लाख मामले सामने आ सकते हैं, लेकिन वो खतरा टल गया है। हम तीन-चार दिन के भीतर और अधिक प्रतिबंधों को हटाने के बारे में फैसला करेंगे।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Jan 21, 2022 04:25 pm IST, Updated : Jan 21, 2022 04:25 pm IST
Satyendar Jain, Delhi Health Minister - India TV Hindi
Image Source : PTI FILE PHOTO Satyendar Jain, Delhi Health Minister 

Highlights

  • दिल्ली में कोविड से होने वाला खतरा कम हुआ, नियंत्रण में हालात: सत्येंद्र जैन
  • सत्येंद्र जैन ने उपराज्यपाल अनिल बैजल को पत्र लिखा
  • महामारी की तीसरी लहर अपने चरम पहुंचकर वापस लौट रही है- सत्येंद्र जैन

नयी दिल्ली: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आने वाले कुछ दिनों में कोरोना प्रतिबंधों में छूट के संकेत दिए हैं। सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 से होने वाला खतरा कम हो गया है और स्थिति ''पूरी तरह नियंत्रण में'' है। उन्होंने यह भी कहा कि एक दिन पहले दिल्ली में जान गंवाने वाले 43 लोगों में से केवल तीन की मौत का प्राथमिक कारण कोरोना वायरस संक्रमण था। जैन ने कहा कि दिल्ली में शुक्रवार को संक्रमण के 10,500 मामले सामने आने का अनुमान है, जबकि संक्रमण दर 17 से 18 फीसद रह सकती है। 

स्वास्थ्य मंत्री जैन ने कहा कि हालात काबू में हैं और सरकार ने सप्ताहांत कर्फ्यू हटाने तथा दुकानें खोलने के सम-विषम नियम को वापस लेने के संबंध में उपराज्यपाल अनिल बैजल को पत्र लिखा है। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ''विशेषज्ञों ने चेतावनी दी थी कि दिल्ली में इस लहर के दौरान रोजाना एक लाख मामले सामने आ सकते हैं, लेकिन वो खतरा टल गया है। हम तीन-चार दिन के भीतर और अधिक प्रतिबंधों को हटाने के बारे में फैसला करेंगे।'' 

जैन ने कहा कि दिल्ली में महामारी की तीसरी लहर अपने चरम पहुंचकर वापस लौट रही है। उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह दिल्ली में कोरोना संक्रमण के रोजाना करीब 28 हजार मामले सामने आ रहे थे, अब दैनिक मामलों की संख्या और संक्रमण दर में तेज गिरावट दर्ज की जा रही है। जैन ने कहा, ''दिल्ली में कोरोना वायरस का गंभीर खतरा कम हो गया है।'' उन्होंने कहा, ''गुरुवार को जिन 43 रोगियों की मौत हुई, उनमें से केवल तीन की मौत का प्राथमिक कारण कोरोना वायरस था।'' 

दिल्ली में महामारी फैलने के बाद से बीते सप्ताह गुरुवार को संक्रमण के सबसे अधिक 28,867 मामले सामने आए थे। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किये गए आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12,306 मामले सामने आए थे और 43 रोगियों की मौत हुई थी, जबकि संक्रमण दर गिरकर 21.48 प्रतिशत पर आ गई। 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement