नई दिल्ली: दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर एयर इंडिया की एक बस में आग लग गई। घटना की सूचना मिलने के बाद विमान बचाव और अग्निशमन दल ने तुरंत कार्रवाई की और आग पर काबू पा लिया। गनीमत की बात ये है कि हादसे के दौरान बस खाली थी। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है तथा एयरपोर्ट पर अब सभी परिचालन सामान्य हैं।
एयरपोर्ट पर जारी किया बयान
दिल्ली एयरपोर्ट के आधिकारिक हैंडल "एक्स" हैंडल की ओर से इस पूरी घटना पर बयान जारी किया गया है। एक्स पर एक पोस्ट में दिल्ली एयरपोर्ट ने लिखा, "एक छोटी सी घटना में, एक ग्राउंड हैंडलर द्वारा संचालित बस में आज दोपहर के आसपास आग लग गई। ग्राउंड पर मौजूद हमारी विशेषज्ञ एआरएफएफ टीम तुरंत हरकत में आई और कुछ ही मिनटों में आग बुझा दी। घटना के समय बस खड़ी थी और पूरी तरह से खाली थी। कोई हताहत नहीं हुआ। सभी परिचालन सामान्य रूप से जारी हैं। हमारे यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है।"
विजयवाड़ा एयरपोर्ट पर आग
इससे पहले दिन में आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा स्थित गन्नावरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क अधिकारियों के कमरे में भीषण आग लग गई। आग की वजह से सॉफ्टवेयर उपकरण, आव्रजन कक्ष में एक स्प्लिट एयर कंडीशनर और सीमा शुल्क अधिकारियों के सामान के बैग नष्ट हो गए। दमकल कर्मियों ने तुरंत कार्रवाई की और आग पर काबू पा लिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। आग लगने का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है।
इंडिगो के विमान में पावर बैंक से लगी आग
वहीं 19 अक्टूबर को, इंडिगो का एक विमान दीमापुर जाते समय दिल्ली एयरपोर्ट पर टैक्सी कर रहा था तभी एक यात्री के पावर बैंक में आग लग गई। केबिन क्रू ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आग बुझाई और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की। नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) इसकी गहन जांच करेगा। उन्होंने कहा, "विमान में इलेक्ट्रॉनिक सामान, खासकर लिथियम बैटरी वाले सामान, ले जाने के लिए सख्त नियम हैं।"
यह भी पढ़ें-
बाज नहीं आएंगे ये लोग! टीपू सुल्तान समर पैलेस पर लिख दिया लॉरेंस बिश्नोई का नाम; लोगों में आक्रोश
मुंबई: शादी के 11 महीने बाद महिला की मौत, ससुराल वालों पर धीमा जहर देकर मारने का आरोप; 6 गिरफ्तार