
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए इंडिया टीवी ने 'चुनाव मंच' कार्यक्रम का आयोजन किया है। इस कार्यक्रम में दिल्ली की सियासत से जुड़े तमाम दिग्गज आएंगे और दिल्ली चुनाव पर हो रहे इस महासम्मेलन में जनता के सवालों का सामना करेंगे। इस कड़ी में 'चुनाव मंच' के सबसे पहले मेहमान दिल्ली के पूर्व सीएम और AAP नेता अरविंद केजरीवाल हैं।
बीजेपी के पास मुद्दों की कमी, वो केवल मुझे गालियां दे रही: केजरीवाल
'चुनाव मंच' में केजरीवाल ने कहा कि हर चुनाव को गंभीरता से लेना चाहिए। बीजेपी के पास चुनाव में मुद्दे नहीं हैं। बीजेपी सिर्फ मुझे गालियां दे रही है। दिल्ली में आधी सरकार हमारी पार्टी की है, आधी बीजेपी की है। मैंने पानी, बिजली, अस्पताल ठीक किए हैं, आपने (बीजेपी) पिछले 10 साल में क्या काम किया? गालियों के आधार पर दिल्ली के लोग वोट नहीं देते। दिल्ली के लोग सभ्य हैं, पढ़े-लिखे हैं, वह सोच समझकर वोट देते हैं।
एक वक्त था, जब मैं अहंकारी हो गया था: केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि मैंने जेल के अनुभव से सीखा कि अहंकार कभी नहीं करना चाहिए। एक समय था कि मैं कागज पर लिखकर देने लगा था कि मेरी इतनी सीटें आएंगी। लेकिन ये मेरा अहंकार था। अब मैं जनता के सामने जा रहा हूं। सब उनके हाथ में है। लेकिन मुझे लगता है कि जनता मेरे काम को पसंद कर रही है और पूर्ण बहुमत देगी।
गीता से मेरे जीवन में बदलाव आया: केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि मेरे अंदर गीता पढ़ने की वजह से बहुत बदलाव आया। 11वें अध्याय के 32वें और 33वें श्लोक में भगवान कृष्ण ने इसे समझाया है। भगवान इसमें अर्जुन को समझा रहे हैं कि सामने खड़े लोगों की मौत पहले से निश्चित है। तुम ये मत समझना कि तुम्हारी वजह से इनकी मौत हो रही है। इसी तरह अगर मैं चुनाव जीता तो मैं नहीं जीतूंगा, ये भगवान करवा रहा है।
जनता को वोट करने के लिए सामान दिया जा रहा: केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि हमने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि जनता को वोट करने के लिए सामान दिया जा रहा है। बीजेपी दिल्ली के वोटरों को धमका रही है।
सबसे सस्ती बिजली दिल्ली में आती है: केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि आज दिल्ली में 24 घंटे बिजली आती है। सबसे सस्ती बिजली दिल्ली में मिलती है। मैंने खुद खड़े होकर बिजली के तार बदलवाए हैं।
शिक्षा में काम किया, हर बच्चा हमारे लिए अहम: केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि हमारे सरकारी स्कूल इतने अच्छे हैं कि इस साल 2000 बच्चों ने नीट जैसे एग्जाम क्वालीफाई किए हैं। इसी से देश की गरीबी दूर होगी। दिल्ली सरकार के किसी भी स्कूल में आप कैमरा लेकर चले जाओ और अगर आपको कोई कमी मिले तो बताना। हमने पुरानी बिल्डिंग तोड़कर नई बिल्डिंग खड़ी की हैं। हमारे लिए आखिरी पंक्ति में खड़ा बच्चा भी अहम है। 18 लाख बच्चे हमारे स्कूलों में पढ़ रहे हैं।
स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर कर दीं: केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि हमने दिल्ली के सरकारी अस्पताल बहुत अच्छे किए। वहां सेट्रलाइज्ड AC है। हमने मोहल्ला क्लीनिक खोले। ग्रेटर कैलाश में भी 4 मोहल्ला क्लीनिक चल रहे हैं, जहां केवल अमीर लोग रहते हैं। हमने शिक्षा और स्वास्थ्य के माफिया को खत्म किया है। दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक में अब तक 5 करोड़ लोग इलाज करा चुके हैं। हमारा पूरा सिस्टम कंप्यूटराइज्ड है।
मैं बीजेपी या किसी भी नेता को गाली नहीं देता: केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि मैं 6 दिन से सभाओं में जा रहा हूं। मैं बीजेपी या किसी भी बीजेपी नेता को गाली नहीं देता। मैं सिर्फ अपना काम गिनाता हूं। ये सारी पार्टियां मिलकर मेरे खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं। जब आप सच्चाई के रास्ते पर चलते हैं तो कांटे तो आते ही हैं।
इंडिया ब्लॉक का हिस्सा बनना मजबूरी है क्या? केजरीवाल ने कही ये बात
केजरीवाल ने कहा कि ये हमारी राजनीतिक मजबूरी है कि हमें इंडिया ब्लॉक का हिस्सा बनना पड़ता है क्योंकि AAP राष्ट्रीय पार्टी नहीं है। जिस दिन AAP राष्ट्रीय पार्टी बन जाएगी तो किसी ब्लॉक का सदस्य बनने की जरूरत नहीं होगी। हमारा दिल्ली के चुनावों में किसी से गठबंधन नहीं है।
मैंने 2 बार सीएम पद की कुर्सी पर लात मारी: केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने मुझे बेल दी लेकिन जनता मेरे बारे में क्या सोचती है, ये सोचकर मैंने सीएम पद से इस्तीफा दिया। मैंने जनता से कहा कि अगर आपको लगता है कि मैं बेईमान हूं तो मुझे वोट नहीं देना। अगर जनता मुझे जिताएगी तो ही मैं दोबारा सीएम पद की कुर्सी पर बैठूंगा। आज कोई चपरासी की नौकरी नहीं छोड़ता, मैंने 2 बार सीएम पद की कुर्सी पर लात मारी।
यमुना का पानी साफ क्यों नहीं हुआ? केजरीवाल ने बताया
केजरीवाल ने कहा कि मैंने जितने टीवी इंटरव्यू दिए, सब मुझसे पूछते हैं कि बीजेपी और कांग्रेस आप पर ये आरोप लगाती है। मैंने सोचा कि आरोप और प्रत्यारोप चलता रहेगा। लेकिन इससे देश नहीं सुधरने वाला। आपको पानी, बिजली और यमुना का काम करवाना हो तो मेरे पास आ जाना। यमुना का पानी साफ इसीलिए नहीं हुआ क्योंकि मेरे साथियों को जेल में डाला गया। इससे मेरी टीम बिखर गई। अब जाकर हम इससे उबर पाए हैं।
दिल्ली में साफ पानी देने का प्लान है: केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के अंदर पानी की सप्लाई करने के लिए हमने प्लान बनाया है। मेरे पास यमुना को साफ करने का भी प्लान है और हम इस पर काम कर रहे हैं। हमें समाधान मिल गया है।