Sunday, April 28, 2024
Advertisement

Delhi Corona Update: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 928 नए संक्रमित मिले, तीन की मौत

Delhi Corona Update: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 928 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण दर 7.08 प्रतिशत दर्ज की गई है। वहीं संक्रमण से तीन और मरीजों की मौत हो गई है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को यह आंकडे जारी किए।

Pankaj Yadav Written by: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published on: June 22, 2022 21:21 IST
Corona- India TV Hindi
Corona

Highlights

  • दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 928 नए मामले सामने आए
  • दिल्ली में संक्रमण से तीन और मरीजों की मौत हो गई
  • दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,24,532 हो गई है

Delhi Corona Update: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 928 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण दर 7.08 प्रतिशत दर्ज की गई है। वहीं संक्रमण से तीन और मरीजों की मौत हो गई है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को यह आंकडे जारी किए। विभाग ने कहा कि संक्रमण का पता लगाने के लिए मंगलवार को कुल 13,099 जांच की गई थी। इन नए मामलों के साथ, दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,24,532 हो गई है, जबकि मृतक संख्या 26,239 हो गई है। राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को 7.22 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ 1,383 नए मामले दर्ज किए गए थे जबकि और एक मरीज की मृत्यु हुई थी। विभाग ने कहा कि दिल्ली के अस्पतालों में 9,491 बिस्तरों में से केवल 263 पर मरीज भर्ती हैं, जबकि कोविड देखभाल केंद्रों और कोविड स्वास्थ्य केंद्रों में बिस्तर खाली पड़े हैं।

21 जून को देश में लगभग 80 हजार एक्टिव केस

देश में कोरोना के एक्टिव केस 79,313 हैं और प्रतिदिन का पॉजिटिविटी रेट 2.55 फीसदी है। वहीं देश में अब तक कोरोना से 4,27,15,193 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं और 5,24,890 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान 1,96,32,43,003 लोगों के कोरोना की वैक्सीन लग गई है। बता दें कि इससे पहले सोमवार को बीते 24 घंटे में 12,781 नए मामले सामने आए थे और 8,537 लोग कोरोना से ठीक हुए थे। इस दौरान 18 लोगों की मौत हुई थी। इससे पहले रविवार को कोरोना के 12899 नए मामले सामने आए थे और शनिवार को 13216 नए मामले सामने आए थे। 11 जून को देश में कोरोना के 8582 केस, 12 जून को 8084 केस, 13 जून को 6594 केस, 14 जून को 8822 केस, 15 जून को 12213 केस, 16 जून को 12847 केस और 17 जून को 13079 केस सामने आए थे। देश में अगर रिकवरी रेट की बात करें तो वो 98.62 फीसदी है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement