Saturday, December 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में दिल को दहला देने वाली वारदात, ड्राइवर ने मालिक के मासूम बेटे को उतारा मौत के घाट

दिल्ली में दिल को दहला देने वाली वारदात, ड्राइवर ने मालिक के मासूम बेटे को उतारा मौत के घाट

राजधानी दिल्ली के नरेला इलाके में दिल को दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक ड्राइवर ने अपने मालिक के मासूम बेटे को मौत के घाट उतार दिया है। आइए जानते हैं पूरा मामला।

Reported By : Sanjay Kumar Sah Edited By : Subhash Kumar Published : Oct 21, 2025 09:29 pm IST, Updated : Oct 21, 2025 10:15 pm IST
delhi crime murder- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV सांकेतिक फोटो।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मासूम बच्चे की हत्या की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक ड्राइवर ने अपने ही मालिक के 5 साल के मासूम बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी है। ये रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात दिल्ली के नरेला इलाके से सामने आई है। हत्या के बाद मासूम बच्चे का शव ड्राइवर के घर से बरामद किया गया है। आइए जानते हैं इस घटना के बारे में सबकुछ।

लापता हो गया था बच्चा

पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, मंगलवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे एनआईए थाना क्षेत्र से एक बच्चे के लापता होने की कॉल मिली थी, जो बाद में नरेला पुलिस को ट्रांसफर की गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस जब मौके पर पहुंची तो सामने आया कि शिकायतकर्ता का 5 साल का बेटा घर के बाहर खेलते वक्त लापता हो गया था।

ड्राइवर ने ऐसा क्यों किया?

ड्राइवर ने अपने ही मालिक के बच्चे की बेरहमी से हत्या क्यों की, इसका कारण भी सामने आ गया है। बताया जा रहा है कि पीड़ित के दो ड्राइवर नीतू और वसीम आपस मे झगड़ा कर रहे थे। झगड़े में  नीतू ने वसीम की पिटाई कर दी, जिसकी शिकायत मालिक को लगी तो उसने नीतू को थप्पड़ मारे। इसी से नाराज होकर नीतू उसके 5 साल के बेटे को बहला फुसलाकर कर अपने कमरे में लेकर गया। वहां पर उसने बच्चे की हत्या कर दी। पुलिस द्वारा बच्चे का शव नीतू के घर से बरामद किया गया है।

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में डबल मर्डर

हाल ही में उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में भी डबल मर्डर का एक खौफनाक मामला सामने आया है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया था कि पैसों को लेकर हुए विवाद में रिश्ते के दो भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया- "पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘सूचना के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी की पहचान असरफ (23) के रूप में हुई है। जांच के दौरान, पुलिस ने तीन कारतूसों के साथ एक सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। शुरुआती जांच से पता चला है कि रिश्ते के भाइयों और आरोपी के बीच पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद यह झगड़ा जानलेवा हो गया।"

ये भी पढ़ें- डबल मर्डर से कांप उठी दिल्ली, पैसों के विवाद में भाइयों की गोली मारकर की हत्या

Road Rage Case: दिल्ली में तेज रफ्तार का कहर, थार ने 13 साल के बच्चे को कुचला, मौके पर गई जान

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement