Thursday, April 25, 2024
Advertisement

फिर टल गया दिल्ली मेयर चुनाव, AAP और BJP पार्षदों के बीच हुआ जोरदार हंगामा

मेयर पद के लिए आप ने शैली ओबेरॉय और भाजपा ने रेखा गुप्ता को मैदान में उतारा है, जबकि आप के आले मोहम्मद इकबाल और भाजपा के कमल बागरी डिप्टी मेयर पद के लिए मैदान में हैं।

Sudhanshu Gaur Written By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Updated on: January 24, 2023 15:53 IST
फिर टल गया दिल्ली मेयर...- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV फिर टल गया दिल्ली मेयर चुनाव

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम में मेयर का चुनाव फिर टल गया है। MCD सदन में आज कार्यवाही के दौरान जमकर हंगामा हुआ, जिस वजह से सदन की कार्यवाही अगली तारीख के लिए स्थगित कर दी गई है। कार्यवाही के दौरान बीजेपी और आप के पार्षदों के बीच जमकर बहस और नोकझोंक हुई। किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए अगली तारीख तक मेयर का चुनाव टाल दिया गया है।  

लोकतांत्रिक सिद्धांतों का पालन किया जाना चाहिए - मीनाक्षी लेखी 

वहीं मतदान स्थगित होने के बाद बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा, "हम सुबह 11 बजे से सदन में मतदान के लिए बैठे थे और आखिरकार जब समय आया तो सदन में हंगामा शुरू हो गया। यह गलत है, लोकतांत्रिक सिद्धांतों का पालन किया जाना चाहिए।"

मेयर पद के उम्मीदवार, शैली Vs रेखा

- आम आदमी पार्टी की शैली ओबेरॉय
- बीजेपी की रेखा गुप्ता के बीच मुकाबला

डिप्टी मेयर पद के उम्मीदवार
- आप के आले मोहम्मद इकबाल
- बीजेपी के कमल बागरी के बीच मुकाबला

मेयर चुनाव में कौन-कौन करेगा वोट?

  • मेयर के चुनाव में 250 पार्षदों के अलावा दिल्ली विधानसभा के 14 विधायक भी वोट डालने के लिए मनोनीत किए जाते हैं।
  • इसके लिए विधानसभा स्पीकर ने आम आदमी पार्टी से 13 और बीजेपी के एक विधायक को मनोनीत किया है।
  • दिल्ली से बीजेपी के सभी 7 लोकसभा सांसद और आम आदमी पार्टी के सभी 3 राज्य सभा सांसद भी वोट डालेंगे।
  • यानी मेयर के चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल में कुल 274 मेंबर होंगे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement