नई दिल्ली: एमबीए स्टूडेंट की खुदकुशी का एक मामला दिल्ली के विकास नगर इलाके से सामने आया है। उसने अपने घर पर कथित तौर पर फांसी लगा ली। इसके पीछे की वजह मोबाइल चलाने पर डांट पड़ना बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, स्टूडेंट के एक रिश्तेदार ने उसे मोबाइल फोन में हर वक्त बिजी रहने के लिए डांटा था और पढ़ाई पर ध्यान देने को कहा था।
20 साल के स्टूडेंट ने की खुदकुशी
पुलिस के मुताबिक, सागरपुर स्थित आईआईडीएम कॉलेज के 20 साल के स्टूडेंट ने मंगलवार को दुपट्टे का फंदा बनाकर पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली। उन्होंने बताया कि इसी इलाके में एक अन्य घटना में 17 साल की एक लड़की ने कथित तौर पर तारपीन का इस्तेमाल करके खुद को आग लगा ली। इससे वह बुरी तरह झुलस गई।
नाबालिग लड़की ने खुद को लगाई आग
उन्होंने आगे बताया कि अब तक इस केस में किसी भी तरह की गड़बड़ी की आशंका नहीं है। राठी अस्पताल से पुलिस को सूचना मिली कि एक लड़की गंभीर रूप से जली हुई हालत में लाई गई है। सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुबह के वक्त उसकी बहन ने उसे जलते हुए देखा था। जिसके बाद उसे राठी अस्पताल लाया गया और जहां से उसे एम्स रेफर कर दिया गया।
घटना पर पुलिस का बयान
पुलिस ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। उसके परिजनों, पड़ोसियों और स्कूल के टीचर्स से पूछताछ की जा रही है। आगे की जांच चल रही है।
अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चला है कि लड़की ने खुद को जलाने के लिए तारपीन का इस्तेमाल किया, जो उसके घर पर उपलब्ध था।
(इनपुट- भाषा)
डिस्क्लेमर- इस खबर को लिखने का मकसद जागरुकता फैलाना है। अगर आपके या आपके आसपास किसी के मन में खुदकुशी का विचार आता है तो आप काउंसलिंग के लिए सुसाइड हेल्पलाइन नंबर 9152987821 पर कॉल कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- वोटिंग शुरू होने से पहले मतदान केंद्र पर कैसे चेक की जाती है EVM? पढ़ें मॉक पोलिंग की पूरी प्रक्रिया
ये भी पढ़ें- 'नाचे न आवे तो अंगनवे टेढ़', गया में राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर कसा तंज