Saturday, April 27, 2024
Advertisement

दिल्ली में डेंगू निरोधक अभियान शुरू, CM केजरीवाल ने अपने आवास पर ‘रुका हुआ पानी’ हटाया

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को अपने आवास पर ‘रुका हुआ पानी’ हटाकर दिल्ली सरकार का दस दिवसीय डेंगू निरोधक अभियान आरंभ किया।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: September 06, 2020 14:43 IST
दिल्ली में डेंगू निरोधक अभियान शुरू, CM केजरीवाल ने अपने आवास पर ‘रुका हुआ पानी’ हटाया- India TV Hindi
Image Source : TWITTER दिल्ली में डेंगू निरोधक अभियान शुरू, CM केजरीवाल ने अपने आवास पर ‘रुका हुआ पानी’ हटाया

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को अपने आवास पर ‘रुका हुआ पानी’ हटाकर दिल्ली सरकार का दस दिवसीय डेंगू निरोधक अभियान आरंभ किया। इस अभियान के तहत दिल्ली में मच्छर जनित इस रोग की रोकथाम पर लोगों के बीच जागरूकता पैदा करने के प्रयास किए जाएंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट किया गया, ‘‘माननीय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने घर पर रूके हुए साफ पानी को हटाकर डेंगू निरोधक अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि पिछले दो साल की तरह इस बार भी दिल्लीवासी इस पहल को सफल बनाने और डेंगू को हराने के लिए साथ आयेंगे।’’ 

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, मंत्रिमंडलीय सहयोगियों-- राजेंद्र पाल गौतम और कैलाश गहलोत ने इस अभियान के तहत संबंधित तस्वीरें और वीडियो साझा किये। सिसोदिया ने ट्वीट किया, ‘‘अक्सर हमें लगता है कि हमारे घर में तो एक भी जगह ऐसी नहीं है जहां पानी रूका रहे। पर, अगर 10 मिनट लगाकर ठीक से देखेंगे तो कहीं न कहीं रूका पानी निकल ही आता है। इसीलिए 10 हफ्ते 10 बजे 10 मिनट अभियान में शामिल होना ज़रूरी है-अपने परिवार को डेंगू से बचाकर रखने के लिए।’’ 

केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली के लोगों ने एक बार फिर डेंगू के खिलाफ जंग की शुरुआत कर दी है, अगले 10 हफ़्ते तक चलने वाले इस महाअभियान में आज पहले रविवार को मैंने भी अपने घर में जमा साफ़ पानी को बदला और मच्छर पैदा होने की सम्भावना को खत्म किया। ’’ छह सितबर को शुरू हुआ अभियान हर रविवार को जारी रहेगा।

बता दें कि डेंगू से बचाव के लिए ठहरे हुए पानी को कीटाणुरहित करने का सुझाव दिया जाता है। डंगू का मच्छर साफ और स्थिर पानी में पनपता है। इसीलिए पानी के बर्तन या टंकी को हर समय ढककर रखने और यदि आवश्यक हो तो एक उचित कीटाणुनाशक का उपयोग करने के लिए कहा जाता है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement