Friday, January 02, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. नवरात्रि और ईद को लेकर रेलवे यात्रियों के लिए खास इंतजाम, दिल्ली से जाने वालों की बल्ले-बल्ले

नवरात्रि और ईद को लेकर रेलवे यात्रियों के लिए खास इंतजाम, दिल्ली से जाने वालों की बल्ले-बल्ले

नवरात्रि और ईद के मद्देनजर भारतीय रेलवे ने एक्स्ट्रा स्पेशल और प्रीमियम ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। ये ट्रेनें दिल्ली से चलाई जाएंगी।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Mar 27, 2025 09:18 am IST, Updated : Mar 27, 2025 09:35 am IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

दिल्ली: इस हफ्ते नवरात्रि और ईद के खास मौके पर राजधानी दिल्ली से रेल यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इस मौके पर रेलवे एक्स्ट्रा जनरल स्पेशल ट्रेनें और प्रीमियम ट्रेनों का संचालन करेगा। इन ट्रेनों का संचालन उन रूट्स पर किया जाएगा, जहां ट्रेन अधिक देरी से चल रही हो या यात्री संख्या अधिक हो और ट्रेनों में भीड़ बढ़ने की संभावना हो। रेलवे ने जनरल स्पेशल और प्रीमियम ट्रेनों के संचालन की योजना बनाई है।

यात्रियों को नहीं होगी परेशानी 

दरअसल, पिछले वीकेंड में कुछ ट्रेनों के विलंब होने के कारण प्लेटफॉर्म्स पर अधिक भीड़ देखने को मिली थी, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। ऐसी स्थिति से बचने के लिए रेलवे ने त्योहारों के मद्देनजर इस वीकेंड स्पेशल ट्रेनों और प्रीमियम ट्रेनों के संचालन का फैसला लिया। 

  • स्पेशल ट्रेनें उन रूट्स पर चलाई जाएंगी जहां ट्रेनों में अधिक भीड़ होने की संभावना हो।
  • जिन रूट्स पर ट्रेनें डिले हो रही हैं, वहां स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया गया है।
  • प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की भीड़ से बचने के लिए ये प्रबंध किए गए हैं।
  • प्रीमियम ट्रेनों का संचालन भी बढ़ाया जाएगा, ताकि उच्चतम क्लास के यात्री भी किसी तरह की परेशानी का सामना न करें।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जुट रही भीड़

बता दें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रविवार को एक बार फिर से भारी भीड़ उमड़ी थी। स्टेशन पर भारी भीड़ ने लोगों को 15 फरवरी को महाकुंभ मेले के दौरान हुई भगदड़ की याद दिला दी थी, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी। दरअसल, कई प्रमुख ट्रेनों के देरी से रवाना होने के कारण नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 12 और 13 पर बड़ी संख्या में यात्री जुट गए थे। इस दौरान कई लोग बैरिकेड के पार कूदते भी नजर आए।

(रिपोर्ट- अनामिका गौड़)

ये भी पढ़ें-

कामरा कटाक्ष विवाद के बाद उद्धव ठाकरे पर एकनाथ शिंदे ने साधा निशाना, "शिवसेना मालिक और गुलामों की पार्टी नहीं"

VIDEO: इंस्टाग्राम पर बातचीत, मेले में मुलाकात, लड़की इंटर में फर्स्ट डिविजन, लड़का करता है मजदूरी; मंदिर में रचाई अनोखी शादी

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। दिल्ली से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement