Monday, June 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में जहरीले धुएं से परिवार के तीन लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर

दिल्ली में जहरीले धुएं से परिवार के तीन लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर

दिल्ली में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां जहरीली गैस की वजह से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं एक सदस्य की हालत गंभीर है।

Edited By: Amar Deep
Published : May 13, 2025 6:32 IST, Updated : May 13, 2025 10:18 IST
परिवार के तीन लोगों की मौत।
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE परिवार के तीन लोगों की मौत।

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक ही परिवार के चार में से तीन सदस्यों की मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि जहरीले धुएं की चपेट में आने से तीनों की मौत हुई है। वहीं एक महिला की हालत गंभीर है। मृतकों में एक व्यक्ति और उसके दो बच्चे शामिल हैं। हालांकि इसे आत्महत्या भी माना जा रहा है। फिलहाल पुलिस की टीम मामले की जांच कर रहा है। यह भी माना जा रहा है कि इन मौतों के पीछे की वजह से वित्तीय संकट भी हो सकता है। 

जहरीले धुएं से मौत

दरअसल, पूरा मामला उत्तरी दिल्ली के संगम पार्क इलाके का बताया जा रहा है। यहां एक बाइक हॉर्न बनाने वाली फैक्ट्री के अंदर जहरीले धुएं की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं एक ही हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसका इलाज किया जा रहा है। हाालांकि पुलिस इसे आत्महत्या के पहलू से भी जोड़कर देख रही है। सभी बिंदुओं की जांच की जा रही है।

एक महिला का इलाज जारी

पुलिस ने सोमवार को घटना के बारे में जानकारी दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान हरदीप सिंह (40), उनके बेटे जगदीश सिंह (16) और बेटी हरगुल कौर (15) के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने बताया कि हरदीप की पत्नी हरप्रीत कौर (38) गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। उनका इलाज किया जा रहा है। 

वित्तीय संकट भी हो सकता है कारण

पुलिस उपायुक्त (उत्तर पश्चिम) भीष्म सिंह ने बताया कि घटना संगम पार्क इलाके में ‘डीएसआईडीसी शेड’ नंबर 63 में बाइक हॉर्न की विनिर्माण इकाई में हुई। उन्होंने कहा, ‘‘प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि परिवार सुबह यूनिट में दाखिल हुआ और परिसर के अंदर एक जहरीला पदार्थ सूंघ लिया।’’ पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस घटना के पीछे वित्तीय संकट को कारण माना जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने शेड को सील कर लिया है और मामला दर्ज कर लिया गया है। (इनपुट- पीटीआई)

यह भी पढ़ें- 

असम विधानसभा चुनाव: CM हिमंता का बड़ा दावा, बताया कि कितनी सीटें जीत सकती है BJP

भारत किस शर्त पर सीजफायर के लिए सहमत हुआ? पीएम मोदी ने किया खुलासा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement