Friday, April 26, 2024
Advertisement

टॉयलेट्स को क्लासरूम बताया, शिक्षा घोटाले को लेकर BJP का केजरीवाल सरकार पर बड़ा आरोप

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि स्कूलों में क्लासरूम्स को लेकर आ रही अनियमतताओं को देखकर लगता है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ‘‘बच्चों की शिक्षा की नहीं बल्कि केवल उनको मिल रहे कालेधन की चिंता है।’’

Pankaj Yadav Edited By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published on: November 25, 2022 14:49 IST
शिक्षा घोटाले को लेकर BJP का केजरीवाल सरकार पर बड़ा आरोप- India TV Hindi
Image Source : ANI शिक्षा घोटाले को लेकर BJP का केजरीवाल सरकार पर बड़ा आरोप

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि स्कूलों में क्लासरूम्स को लेकर आ रही अनियमतताओं को देखकर लगता है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ‘‘बच्चों की शिक्षा की नहीं बल्कि केवल उनको मिल रहे कालेधन की चिंता है।’’ यह बात भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने विद्यालयों में कक्षाओं के निर्माण में ‘‘अनियमितताओं’’ पर सतर्कता निदेशालय की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा है। भाजपा के प्रवक्ता ने केजरीवाल से उनके भ्रष्ट मंत्रियों को बर्खास्त करने को कहा है या फिर खुद इस्तीफा देने की मांग की है।

केजरीवाल को बच्चों के भविष्य की कोई चिंता नहीं, उन्हें बस कालेधन की चिंता है

गौरव भाटिया ने आरोप लगाया कि ‘भ्रष्ट गब्बर’ केजरीवाल ने केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) और लोक निर्माण विभाग (PWD) के दिशानिर्देशों को धत्ता बताते हुए बिना निविदा निकाले कक्षाओं के निर्माण के लिए निजी कंपनी ‘बब्बर एंड बब्बर’ के साथ साठगांठ की। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने बिना निविदा निकाले विद्यालयों में निर्माण कार्य का दायरा बढ़ाया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार ने विद्यालयों में शौचालय बनाए और उनकी गिनती कक्षाओं के तौर पर की। ‘‘उन्हें बच्चों के भविष्य की कोई चिंता नहीं है। उन्हें बस एक चीज की चिंता है और वह है उनके पास आ रहा कालाधन। लोगों को पता चल गया है कि आपकी रीढ़ की हड्डी ही नहीं है और यह भी कि आप भ्रष्ट मंत्रियों को बर्खास्त नहीं करेंगे। आप या तो स्पष्टीकरण दें या इस्तीफा दें। आप (जिम्मेदारी से) भाग नहीं सकते।’’ 

क्या केजरीवाल के मंत्रियों ने उनके आदेश पर सरकारी धन लूटा -भाजपा

भाजपा नेता ने दावा किया कि रिपोर्ट दर्शाती है कि निजी कंपनी ने सरकार के साथ साठगांठ कर कक्षाओं के निर्माण की शर्तें तय कीं। भाटिया ने कहा, ‘‘ जो मंत्री जेल में हैं, उन्हें आपने बर्खास्त नहीं किया। सतर्कता रिपोर्ट ने शिक्षा विभाग में भी भ्रष्टाचार का भंडाफोड़ किया है। सतर्कता निदेशालय दिल्ली सरकार का हिस्सा है। क्या आपके कमजोर कंधे इस बोझ को उठा सकते हैं? क्या आप भ्रष्ट मंत्री को बर्खास्त कर सकते हैं?’’ दिल्ली सरकार की टिप्पणी की मांग करने वाली सीवीसी रिपोर्ट ढाई साल तक पड़ी रही और जब उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने दखल दिया तब इसे मुख्य सचिव को सौंपा गया। उन्होंने कहा, ‘‘केजरीवाल जी, आपने रिपोर्ट पर कार्रवाई क्यों नहीं की। क्या इसलिए कि आपके मंत्री ने आपके निर्देश पर सरकारी धन लूटा?’’ भाजपा नेता ने सवाल किया, ‘‘ यदि कक्षाओं की संख्या बढ़ायी जानी थी तब आपने निविदा क्यों नहीं निकाली। निजी कंपनी का प्रतिनिधि आपके इतना करीब कैसे हो सकता है कि वह मंत्री के कमरे में बैठ कर निर्माण कार्य पर फोन पर बात कर रहा है।’’ 

स्कूलों की अनियमितताओं में 1300 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है

सतर्कता निदेशालय ने दिल्ली सरकार के विद्यालयों में कक्षाओं के निर्माण में कथित अनियमितताओं की ‘विशिष्ट एजेंसी’ द्वारा जांच की सिफारिश की है। उनके मुताबिक निदेशालय का दावा है कि इसमें ‘1300 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है।’ सूत्रों का कहना है कि जांच की सिफारिश संबंधी सतर्कता निदेशालय की यह रिपोर्ट मुख्य सचिव को सौंपी गयी है। सीवीसी ने 17 फरवरी, 2020 को एक रिपोर्ट में दिल्ली सरकार के विद्यालयों में पीडब्ल्यूडी द्वारा 2400 कक्षाओं के निर्माण में ‘गंभीर अनियमितताओं’ का उल्लेख किया था। सीवीसी ने फरवरी, 2020 में यह रिपोर्ट दिल्ली सरकार के सतर्कता निदेशालय के पास भेजी थी और इस मामले पर उसकी टिप्पणी मांगी थी। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement