Friday, December 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. Delhi Traffic Advisory: रामलीला की धूम, दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी; इन रास्तों पर जानें से बचें

Delhi Traffic Advisory: रामलीला की धूम, दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी; इन रास्तों पर जानें से बचें

रामलीला और दशहरा उत्सव के मद्देनजर दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों से अपनी यात्रा का प्लान पहले से बनाने की अपील की है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Sep 22, 2025 08:18 am IST, Updated : Sep 22, 2025 08:21 am IST
रामलीला और दशहरा के लिए दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी।- India TV Hindi
Image Source : PTI रामलीला और दशहरा के लिए दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी।

Delhi Traffic Advisory: देश की राजधानी दिल्ली के लाल किला मैदान में 22 सितंबर से 3 अक्टूबर तक चलने वाले रामलीला और दशहरा उत्सव के मद्देनजर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यातायात को सुचारु बनाए रखने के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। इन 12 दिनों के दौरान, लाल किला क्षेत्र में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं, स्थानीय लोगों और वीआईपी मेहमानों के आने की उम्मीद है।

इस साल, लाल किला मैदान में तीन प्रमुख रामलीलाओं का मंचन होगा- लव कुश रामलीला, नव श्री धार्मिक रामलीला और श्री धार्मिक रामलीला। इन आयोजनों में झूले और खाने-पीने के स्टॉल भी लगाए जाएंगे, जिससे भारी भीड़ जमा होने की संभावना है।

इन रास्तों पर जाने से बचें

यातायात को सुचारू रखने और पैदल चलने वालों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने लोगों को लाल किला के पास नेताजी सुभाष मार्ग से बचने की सलाह दी है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों से अपनी यात्रा का प्लान पहले से बनाने की अपील की है।

यातायात उपायुक्त (DCP) निशांत गुप्ता ने कहा, "इन तीनों रामलीलाओं में आने वाली भीड़ के कारण दिल्ली गेट से छत्ता रेल चौक तक नेताजी सुभाष मार्ग और निशद राज मार्ग पर यातायात बाधित रहेगा।"

इन मार्गों पर रहेगा डायवर्जन

शाम 5:00 बजे से आधी रात तक, सभी वाणिज्यिक वाहन और डीटीसी बसें लाल किला की ओर जाने के बजाय दिल्ली गेट चौक, दरियागंज और छत्ता रेल चौक से डायवर्ट की जाएंगी।

जरूरत पड़ने पर निजी वाहनों के लिए भी छत्ता रेल चौक, टी पॉइंट सुभाष मार्ग, दिल्ली गेट, शांति वन चौक और लोथियन रोड पर जीपीओ चौक से डायवर्जन किया जाएगा।

वैकल्पिक मार्ग

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कुछ वैकल्पिक मार्ग सुझाए हैं-

  • दिल्ली गेट से राजघाट से शांति वन से हनुमान सेतु से केलघाट से छत्ता रेल तक।
  • छत्ता रेल से हनुमान सेतु से सलीमगढ़ बाईपास से राजघाट से दिल्ली गेट तक।

पार्किंग व्यवस्था

  • जिन वाहनों पर पार्किंग लेबल नहीं है, वे माधव दास पार्क, तिकोना पार्क, सुनहरी मस्जिद, परेड ग्राउंड, दंगल मैदान, ओमेक्स मॉल और चर्च मिशन रोड पर पार्क कर सकते हैं।
  • पार्किंग लेबल वाले वाहनों के लिए लाहोरी गेट, 15 अगस्त पार्क, प्राचीर और 4ए पार्किंग एरिया में जगह आरक्षित रहेगी।

मेट्रो का इस्तेमाल करें

आयोजन स्थल के सबसे नजदीक के मेट्रो स्टेशन लाल किला और जामा मस्जिद हैं।

नेताजी सुभाष मार्ग पर छत्ता रेल चौक और दिल्ली गेट से आगे ई-रिक्शा, ऑटो-रिक्शा या साइकिल रिक्शा की अनुमति नहीं होगी।

ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सार्वजनिक परिवहन और दिल्ली मेट्रो का उपयोग करें ताकि भीड़ और जाम से बचा जा सके।

ये भी पढ़ें-

Earthquake: भारत के इस राज्य में सुबह-सुबह आया भूकंप, जानिए कितनी रही तीव्रता

सावधान! भारत के इस राज्य के सभी 30 जिलों में आज होगी बारिश, मौसम विभाग का बड़ा अपडेट

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement