हर रोज हम लोग आपस में बातचीत के दौरान कुछ ऐसे शब्द भी बोल जाते हैं, जिनके अर्थ से बहुत कम ही लोग वाकिफ होते हैं। हालांकि, ऐसे शब्द आम बोल चाल का हिस्सा भी होते हैं। ऐसे है बैंक एक शब्द है, जिसे हम रोजाना अपने आसपास कहीं न कहीं सुन ही लेते हैं। लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि Bank को हिंदी में क्या कहते हैं? अधिकतर लोगों को इसकी जानकारी नहीं होगी। अगर आप भी इससे अवगत नहीं हैं तो कोई बात नहीं, आज इस खबर के जरिए इस विवरण से हम भिज्ञ होंगे।
बैंक को हिंदी में क्या कहते हैं?
एक आम इंसान के लिए रुपये की सेविंग्स का मतलब बैंक ही होता है। अधिकतर लोग अपनी सेविंग्स बैंक में जमा करते हैं और लगभग हर माह वहां आना-जाना करते हैं। लेकिन कदम-कदम पर इस्तेमाल होने वाले इस(Bank) शब्द को हिंदी में क्या कहते हैं, ये बात अधिकतर नहीं जानते होंगे। तो बता दें कि Bank को हिंदी में अधिकोष (Adhikosh) कहते हैं। इसका अर्थ 'धन का संग्रह' होता है। लेकिन आम बोलचाल की भाषा में अधिकोष शब्द का यूज लगभग शून्य ही है। मेक्सिम जनसंख्या के बीच बैंक शब्द ही प्रचलित है और यूज होता है, फिर चाहे वो गांव हो या शहर।
BANK की फुल फॉर्म
हालांकि कई लोग ये भी कहते हैं कि ये बैंक के सीधे पर्यायवाची नहीं हो सकते क्योंकि इनका अपने भी इंग्लिश शब्द हैं। वहीं, BANK की फुल फॉर्म - Borrowing, Accepting, Negotiating, Keeping है।
बैंक
विश्व के हर देश में बैंक सुविधा मौजूद है। इसका यूज पैसों की लेन-देन के लिए होता है। लोग अपना रुपया पैसा घर में रखने के बजाय बैंक में रखना ज्यादा उचित समझते हैं, जिसका मुख्य कारण उनपर ब्याज मिलना और उनकी सुरक्षा है।
ये भी पढ़ें-
मनुष्य का साइंटिफिक नाम क्या है, जानते हैं आप? ज्यादातर को नहीं होगा पता