CAT Result 2025: कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2025) के रिजल्ट को आज यानी 24 दिसंबर को घोषित कर दिया गया है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने परिणाम को चेक कर सकते हैं। इस परीक्षा में कुल 12 उम्मीदवारों ने 100 परसेंटाइल स्कोर किया है। इसमें दिल्ली, तीन उम्मीदवारों के साथ टॉप पर रहा। टॉप स्कोर करने वाले अन्य राज्यों में हरियाणा, गुजरात, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, झारखंड और ओडिशा शामिल हैं।
जिन 12 कैंडिडेट्स ने 100 परसेंटाइल हासिल किए हैं, उनमें से 10 पुरुष उम्मीदवार हैं और दो महिलाएं हैं। बता दें कि CAT मेरिट लिस्ट में नॉन-इंजीनियरों का दबदबा रहा; नौ नॉन-इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के हैं जबकि तीन इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के हैं।
CAT Result 2025: कैसे करें रिजल्ट को चेक
उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से भी अपने परिणाम को चेक कर सकते हैं।
- ऑफिशियल वेबसाइट- iimcat.ac.in पर जाएं
- CAT स्कोरकार्ड 2025 लिंक पर क्लिक करें
- लॉगिन क्रेडेंशियल डालें- एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि
- CAT स्कोरकार्ड PDF स्क्रीन पर डाउनलोड के लिए दिखाई देगा
- CAT स्कोरकार्ड PDF सेव करें और उसकी हार्ड कॉपी निकाल लें।
IIM CAT मेरिट लिस्ट 2025 जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट- iimcat.ac.in पर उपलब्ध होगी। CAT टॉपर्स लिस्ट डाउनलोड करने के लिए, कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट- iimcat.ac.in पर जाना होगा। परिणाम जारी करने से पहले 17 दिसंबर 2025 को CAT फाइनल आंसर की को जारी किया गया था।
बता दें कि कैट 2025 परीक्षा का आयोजन 30 नवंबर को तीन शिफ्टों में किया गया था। परीक्षा को देशभर के 170 टेस्ट सेंटर्स पर आयोजित किया गया था। इसमें कुल 2.95 लाख रजिस्टर्ड उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से लगभग 2.58 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नवीनतम अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी नजर बनाए रखें।
ये भी पढ़ें-
बैंक ऑफ इंडिया में अपरेंटिस पदों पर भर्ती: कितनी है वैकेंसी और कब से शुरू होंगे आवेदन? जानें यहां