Wednesday, January 14, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. BPSC 71st Mains Exam: बीपीएससी 71वीं मुख्य परीक्षा की तारीखों का ऐलान, जानिए पूरी डिटेल्स

BPSC 71st Mains Exam: बीपीएससी 71वीं मुख्य परीक्षा की तारीखों का ऐलान, जानिए पूरी डिटेल्स

बिहार लोक सेवा आयोग ने 14 जनवरी, 2026 को आधिकारिक वेबसाइट पर BPSC 71वीं मेन्स परीक्षा तिथि 2025-26 जारी कर दी है। BPSC मेन्स परीक्षा 25 अप्रैल से 30 अप्रैल, 2026 के बीच आयोजित की जाएगी।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Jan 14, 2026 08:41 pm IST, Updated : Jan 14, 2026 08:46 pm IST
सांकेतिक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : ANI सांकेतिक तस्वीर

पटनाः बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने एकीकृत 71वीं मुख्य परीक्षा की तारीखें घोषित कर दी हैं। परीक्षा अप्रैल में होगी। बिहार लोक सेवा आयोग ने बुधवार को कहा कि एकीकृत 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा दिनांक-25.04.2026 से 30.04.2026 तक संभावित है। परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम बाद में प्रकाशित किया जायेगा।

आधिकारिक वेबसाइट पर देखें डिटेल्स

बिहार लोक सेवा आयोग ने कहा कि उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे BPSC मेन्स परीक्षा शेड्यूल 2025-26 के बारे में सभी नवीनतम जानकारी प्राप्त करने के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट पर जाते रहें। इच्छुक उम्मीदवार परीक्षा शेड्यूल bpsc.bihar.gov.in पर देख सकते हैं।  

बिहार लोक सेवा आयोग ने BPSC 71वीं मेन्स परीक्षा तिथि नोटिस PDF भी जारी कर दिया है। नोटिस PDF में यह बताया गया है कि परीक्षा शेड्यूल बाद में BPSC वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। BPSC 71वीं मेन्स एडमिट कार्ड जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। BPSC 71वीं मेन्स परीक्षा शिफ्ट टाइमिंग 2025-26 जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी।  

BPSC 71st मेन्स एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख  

BPSC 71st मेन्स एडमिट कार्ड जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। एडमिट कार्ड अप्रैल 2026 के दूसरे सप्ताह में जारी होने की उम्मीद है। BPSC 71st मेन्स एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। एडमिट कार्ड में परीक्षा के दिन के दिशानिर्देश, परीक्षा की तारीख, परीक्षा शिफ्ट का समय, परीक्षा केंद्र का विवरण आदि सभी महत्वपूर्ण विवरण होते हैं। परीक्षा के दिन गाइडलाइंस का पालन करना होगा ताकि उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन किसी भी कठिनाई का सामना न करना पड़े।

 

Latest Education News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Exams से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें एजुकेशन

Advertisement
Advertisement
Advertisement